कारोबारजयपुरनिवेश

लाइमस्टोन के 716 मीलियन टन भंडार की खोज

तीन जिलों में चार ब्लॉक विकसित

जयपुर। राज्य के खान एवं भूविज्ञान विभाग ने जैसलमेर, नागौर और झुंझुनूं में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के 15.30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 716 मीलियन टन भंडार की खोज कर चार ब्लॉक विकसित किए हैं।

खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि इससे प्रदेश में बड़ी मात्रा में लाइमस्टोन का खनन होने के साथ ही सीमेंट क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा, प्रदेश में राजस्व बढ़ेगा और रोजगार के बेहतर अवसर विकसित होंगे। चारों लाइमस्टोन ब्लॉक्स प्रधान खनिज की श्रेणी के हैं। राज्य में खनिज संपदा के विपुल भंडार उपलब्ध है।

भाया ने बताया कि विभाग द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार इन चारों ब्लॉकों में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के 716 मीलियम टन लाइमस्टोन के भंडार होने का आकलन है। चारों ब्लॉकों की जल्दी ही भारत सरकार द्वारा प्रधान खनिजों के नीलामी के ऑनलाईन पोर्टल एमएसटीसी पर ई-नीलामी की जाएगी।

लाइमस्टोन के इतने बड़े भंडार मिलने से प्रदेश में सीमेंट उद्योग में और अधिक निवेश होगा और इससे स्थानीय स्तर पर भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। प्रदेश में नई सीमेंट इण्डस्ट्री के आने या पहले से काम कर रही सीमेंट कंपनियाँ निवेश बढ़ाकर नए प्लांट लगा सकेंगी।

खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चारों ब्लॉकों की ई नीलामी की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। नीलामी की पारदर्शी व निष्पक्ष ई-ऑक्शन व्यवस्था से प्रतिस्पर्धात्मक राशि प्राप्त होने की संभावना के साथ ही देश-विदेश के निवेशकों के हिस्सा लेने से प्रदेश को अधिक राजस्व प्राप्त हो सकेगा।

अग्रवाल ने बताया कि चार ब्लॉकों में से दो ब्लॉक जैसलमेर जिले में पारेवर बी 5.15 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का है वहीं जैसलमेर में ही खींया ए 3.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का है। उन्होंने बताया कि इनमें क्रमश: 167.58 और 178.20 मीलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन खनिज के भंडार होने की संभावना है। इसी तरह से नागौर के खींमसर तहसील के टाडास-बेरास गांव के पास 4.23 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के 4 जी ए ब्लॉक में 207.06 मीलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भंडार होने की संभावना है।

इसी तरह से झुन्झुनू के 2.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के गोथरा-परसरामपुरा वेस्ट ब्लॉक से 163.16 मीलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भंडार खोजे गए हैं। राज्य सरकार ने चारों ब्लॉकों की नीलामी करने की अनुमति जारी कर दी है और अब खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा ई- ऑक्शन से इन ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।

Related posts

Davinci Expensive baywatch slots diamonds Gambling enterprise

admin

8 ideal way to satisfy surrounding Singles in 2021

admin

बाड़मेर (Barmer) में मिग-21 (MIG-21) क्रैश (crash)-पायलट (pilot)सुरक्षित, कच्चे घरों में लगी आग

admin