अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

लो-फ्लोर कर्मचारियों को नहीं मिला दो माह का वेतन

जयपुर। कोरोना संक्रमण काल में भी जयपुर सिटी ट्रांस्पोर्ट सिर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल ) के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जेसीटीएसएल को राज्य सरकार से 10 करोड़ का फंड मिल चुका है, उसके बावजूद उनका अप्रेल और मई माह का वेतन नहीं दिया जा रहा। वहीं अधिकारियों का कहना है कि वेतन के लिए उन्होंने वित्त विभाग को अलग से फाइल भेज रखी है।

जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी का कहना है कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगे काफी समय से लंबित है। उन्हें वेतन का भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान का आग्रह किया था।

तीन दिन पूर्व जेसीटीएसएल को राज्य सरकार से 10 करोड़ का फंड मिल चुका है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई जेसीटीएसएल की बैठक में तय किया गया कि जारी किए जा रहे फंड में से कर्मचारियों के वेतन का भी भुगतान किया जाएगा। इसके बावजूद प्रबंधन फंड को दबाए बैठा है।

इस मामले में जेसीटीएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि कर्मचारियों को समय-समय पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है। कर्मचारियों का दो महीने का वेतन बकाया है। वेतन भुगतान के लिए हमने वित्त विभाग को फाइल भेज रखी है। वित्त विभाग से रजामंदी मिलने के बाद कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

Related posts

भाजपा के जाट सांसदों और देश के उप राष्ट्रपति को नैतिकता के नाते अब पहलवानों के पक्ष में बोलने की जरूरतः हनुमान बेनीवाल

Clearnews

Remboursement Avec Téléphone Casino 06 2022 Des Casinos rivieracasino Quelque peu Couvrent En compagnie de Paiement Dans Smartphone

admin

How to Write My Paper Cheaply

admin