नयी दिल्ली। लखनऊ से तीन नए मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे प्रतिदिन 3,200 यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ये ट्रेनें जम्मू, जयपुर और भोपाल मार्ग पर संचालित की जाएंगी। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सक्रिय रूप से जुटा हुआ है।
कानपुर मार्ग पर स्थित गंगा पुल की 29 वर्षों बाद मरम्मत की जा रही है, वहीं गोरखपुर मार्ग को भी अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, ट्रैक की गति को भी बढ़ाया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 80-100 किमी/घंटा से बढ़ाकर 130 किमी/घंटा कर दी गई है।
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जम्मू और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से भोपाल एवं जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनों के संचालन की तैयारियां की जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल के अनुसार, गोमतीनगर से भोपाल के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन महीनों के भीतर ये तीनों सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
गोरखपुर खंड में कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर खंड में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण 29 और 30 मार्च को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान ट्रेन संख्या 15031/32 (लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस) और 65115/16 (भटनी-अयोध्या धाम जंक्शन) को रद्द किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। 28 मार्च को निम्नलिखित ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से संचालित होंगी:
• 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
• 14692 जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस
• 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
• 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
• 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
• 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल
• 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
• 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस
• 12558 आनंद विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
• 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
• 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
• 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
• 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल
• 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस
• 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले अद्यतन समय सारिणी अवश्य जांच लें।