वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर भारत ने लगातार 6वीं जीत दर्ज कर ली। इस वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। इसी के साथ रोहित एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 129 के स्कोर पर ही इंग्लिश टीम को समेट दिया। जबकि भारतीय टीम इंग्लैंड को लड़खड़ाते हुए 230 रन का टारगेट दे पाई थी।
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
मैच के शुरुवात में पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर टीम इंडिया
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। इसी के साथ इंग्लैंड का भी सफर इस वर्ल्ड कप से लगभग समाप्त हो गया हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार विराट कोहली डक पर आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं हुई थी, क्योंकि 40 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए थे। शुभमन गिल 9 और श्रेयस अय्यर 4 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं वर्ल्ड कप में पहली बार विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लेकिन, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी को काफी हद तक संभाला। मगर, तभी केएल 39(58) पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा 87(101) की पारी खेलकर आउट हो गए। हिटमैन ने एक कमाल की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। भले ही वो शतक से चूक गए, लेकिन सही समय पर ये पारी आई, वरना भारत का स्कोर काफी कम रह जाता। सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 8, मोहम्मद शमी 1 पर आउट हुए। आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह 16(25) स्कोर पर रन आउट हुए। कुलदीप यादव 9 के स्कोर पर नाबाद लौटे और भारत का स्कोर 229/9 का था।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 230 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में महज 129 रन बनाकर सिमट गई। जॉनी बेयरस्टो 14, डेविड मलान 16 और जोस रूट-बेन स्टोक्स बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर 10, मोईन अली 15, लियाम लिविंगस्टोन 27, क्रिस वोक्स 10, आदिल रशीद 13 और मार्क वुड 0 पर आउट हुए । आखिर में डेविड विली 16 के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह पूरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 129 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा।
भारतीय गेंदबाजों ने जीता दिल
जब भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों का टारगेट दिया , तो ऐसा माना जा रहा था कि भारत के लिए ये मैच जीतना बेहद संघर्षपूर्ण होगा मगर, भारतीय गेंदबाजों ने दिल जीतने वाला प्रदर्शन करते हुए इस जीत को संभव किया और एक बड़ी जीत दिलाई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और रवींद्र जडेजा 1 विकेट चटकाए।