क्राइम न्यूज़लखनऊ

माफिया मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार सुबह किया जाएगा सुपुर्दे खाक

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के निधन के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ और शाम करीब पौने पांच बजे 26 वाहनों के काफिले के साथ शव को गाजीपुर रवाना किया गया। गाजीपुर में मुख्तार अंसारी का शव उसके निवास स्थान पर रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। शव सौंपने से पहले अंसारी के घर की सुरक्षा बढ़ दी गयी और अब सुबह की नमाज के बाद उसके शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्तार अंसारी को शुक्रवार- शनिवार की आधी रात गाजीपुर लाए जाने के बाद अब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मुहम्मदाबाद इलाके में चौकसी कर रही है। जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी गण मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी को सुबह 10 बजे उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। सुपुर्द-ए-खाक के लिए पहले ही कब्र तैयार कर ली गई है।
उधर, मुख्तार का पुत्र अब्बास अंसारी कासगंज की जेल में बंद है। उसने पैरोल की अर्जी दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने इसे सुनने से मना कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में रात को ही अपील दी गयी लेकिन सर्वोच्च अदालत ने भी इस अपील को नहीं सुना। ऐसे में अब्बास का अपने पिता के जनाजे में पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है। इसके अलावा मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार चल रही हैं। अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि अफशां जनाजा निकलने से पहले मुख्तार को आखिरी बार देख पाएगी या नहीं। हालांकि, फिलहाल मुख्तार का दूसरा पुत्र उमर अंसारी अभी अपने पिता के शव के साथ ही है।

मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच होगी
बांदा के CJM कोर्ट ने माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक और मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। आदेश के अनुसार यह जांच बांदा की ACJM (अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट) गरिमा सिंह करेंगी। गरिमा सिंह को अपनी रिपोर्ट महीनेभर के भीतर देने को कहा गया है। वहीं, मैजिस्ट्रेटी जांच एडीएम (वित्त/राजस्व) राजेश कुमार करेंगे। जांच आदेशों में कहा गया है कि इनका मकसद मुख्तार की मौत की जांच में पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया का पालन अपनायी गयी या नहीं इसकी निगरानी करना है। मुख्तार के परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में उसे जहर दिया गया था, जिससे मौत हुई। जेल प्रशासन का कहना है कि गुरुवार रात मुख्तार अंसारी को तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई थी।

Related posts

‘सलमान खान हैं हमारी हिट लिस्ट में नंबर 1 पर ‘ पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अब गोल्डी बरार ने भी की पुष्टि..!

Clearnews

दूदू में घर में लगा डोडा पीसने का मिनी प्लांट पकड़ा, 3 गिरफ्तार

admin

राजस्थानः नकली घी बनाने की फैक्टी पकड़ी, वनस्पति तेल में एसेंस मिलाकर बनाया जाता था देशी घी..!

Clearnews