आर्थिक

महाराष्ट्र बजट 2025: ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ के लिए ₹36,000 करोड़ आवंटित | किसे मिलेगा हर महीने ₹1,500 की सहायता

मुंबई। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने 2025-26 के राज्य बजट में ₹36,000 करोड़ का बड़ा आवंटन किया है। यह सरकार की प्रमुख सामाजिक कल्याण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक मदद देकर उनकी आत्मनिर्भरता और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र की 2.53 करोड़ पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की वित्तीय सहायता सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाएगी। यह पहल महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूत बनाकर अनिवार्य खर्चों को पूरा करने और स्वावलंबी बनने में मदद करेगी।
हालांकि इस सहायता राशि को बढ़ाने को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि वर्तमान वित्तीय ढांचे में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ताकि राज्य की आर्थिक स्थिरता बनी रहे। उन्होंने कहा, “हमें अपने दायित्व निभाने के साथ-साथ वित्तीय संतुलन भी बनाए रखना है।”
‘माझी लाडकी बहिण योजना’ के लिए पात्रता (Eligibility Criteria):
योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
1. महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए
2. विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त या अविवाहित महिला (प्रत्येक परिवार से केवल एक)
3. आयु 21 से 65 वर्ष के बीच हो
4. आधार से लिंक किया गया व्यक्तिगत बैंक खाता होना आवश्यक है
सरकार की महिलाओं के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता:
यह योजना महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता के ज़रिए यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार, आर्थिक सुरक्षा, और सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है।

Related posts

अमूल ने देशभर में एक लीटर दूध के पैक की कीमतों में 1 रुपये की कमी की – जानें इसकी वजह

Clearnews

नीता अंबानी संभालेंगी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की कमान

Clearnews

‘आर’ से राजस्थान को पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में माना जाता था लेकिन अब वही ‘आर’ राजस्थान राइजिंग की ओर हैः धर्मेंद्र प्रधान

Clearnews