चुनावमुम्बई

महाराष्ट्र चुनावः महिला नेता शाइनी एनसी पर अभद्र टिप्पणी से विवाद

मुंबई। शुक्रवार को महाराष्ट्र में बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना की नेता शाइना एनसी को ‘इंपोर्टेड माल’ कहा। इस आपत्तिजनक बयान से आक्रोशित होकर, शाइना एनसी नागपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
अरविंद सावंत ने दिन की शुरुआत में पत्रकारों से बातचीत में शाइना एनसी को ‘इंपोर्टेड माल’ कहते हुए उनकी पार्टी बदलने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “उसकी हालत देखिए। वह पूरी जिंदगी भाजपा में थी और अब दूसरी पार्टी में चली गई है। यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, यहां केवल ओरिजिनल माल चलता है।” सावंत के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना एनसी ने उन पर महिला की गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाया और शिवसेना (यूबीटी) नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए।
शाइना ने सवाल किया, “अरविंद सावंत ने मुझे पहले चुनाव प्रचार में साथ ले गए थे, और अब मैं ‘इंपोर्टेड माल’ हूँ? मैं आपका माल नहीं हूँ। मैं नागपाड़ा पुलिस स्टेशन जा रही हूँ शिकायत दर्ज कराने।” इसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां सावंत के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई। शाइना एनसी ने सोशल मीडिया पर भी लिखा, “महिला हूँ, माल नहीं।”
उन्होंने सावंत के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, “महिला का इस तरह वस्तुकरण क्यों? उनके बगल में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल मुस्कुरा रहे थे। महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना क्यों उचित समझा जा रहा है?”
शाइना का पलटवार: ‘यह उनकी और उनकी पार्टी की मानसिकता दर्शाता है’
सांसद पर निशाना साधते हुए शाइना एनसी ने कहा कि सावंत का बयान शिवसेना (यूबीटी) की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सावंत मुंबई की हर महिला को ‘माल’ की नजर से देखते हैं? उन्होंने कहा, “यह अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है। क्या वह मुंबई की हर महिला को ‘माल’ समझते हैं? वह एक सक्षम महिला का अपमान करते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
शाइना ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता इस टिप्पणी का जवाब देगी और आगामी चुनावों में सावंत और उनकी पार्टी को ‘बेहाल’ कर देगी। उन्होंने कहा, “अब आप बेहाल होंगे, क्यो
एफआईआर की प्रति दिखाते हुए शाइना एनसी ने कहा, “यह विनाशकारी गठबंधन है जहाँ अरविंद सावंत मुझे माल कह रहे हैं। मैं वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हूँ और मेरे समर्थक और हर कोई मेरे कार्यों से परिचित हैं। 2014 और 2019 में यह वही अरविंद सावंत हमें ‘लाड़ली बहना’ कहकर संबोधित कर रहे थे और अब हमें ‘माल’ कह रहे हैं। मैं किसी की माल नहीं हूँ। मैं एक महिला हूँ। उद्धव जी और नाना पटोले जी चुप हैं, लेकिन मुंबई की महिलाएँ चुप नहीं रहेंगी।”
‘मैं महिलाओं का सम्मान करता हूँ’, सावंत का जवाब
विवाद बढ़ने पर अरविंद सावंत ने बचाव में कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने यह बयान दो दिन पहले दिया था, ये लोग दो दिन से क्या कर रहे थे? मैं महिलाओं का सम्मान करता हूँ, मैं बालासाहेब की सेना से हूँ। उन्हें शिकायत दर्ज कराने दें।”
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने अरविंद सावंत की टिप्पणी पर कहा कि वह इस बयान से बेहद “नाराज” हैं और किसी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

Related posts

भाजपा के चाणक्य का बयान, जातिगत जनगणना की राह हुई आसान

Dharam Saini

राजस्थान: लोकसभा चुनाव 2024 कब-कब व किन चरण के अंतर्गत होंगे चुनाव..

Clearnews

‘ गदर 2’ की वजह से खतरे में ‘पठान’ और ‘बाहुबली’, ‘तारा सिंह’ की आंधी में उड़ जाएंगे रिकाॅर्ड

Clearnews