चुनावमुम्बई

महाराष्ट्र: एनडीए में सीट शेयरिंग पर मामला तय, 28 मार्च को होगा सीटों का ऐलान

महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है और 28 मार्च को इसका ऐलान किया जाएगा। जानिए कौन-सी सीट किसके खाते में जाएगी?
लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर काफी मंथन के बाद ही फैसला लिया जा रहा है। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर किस उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाए, ये एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए मुश्किल भरा फैसला रहने वाला है जिसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है।
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति यानी एनडीए में लगभग सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। 28 मार्च को महायुति सीट बंटवारे का ऐलान करेगी। कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा, इसकी संभावित लिस्ट भी सामने आई है।
ये है संभावित सीट शेयरिंग फार्मूला
बीजेपी- 28 सीट
शिवसेना शिंदे- 14 सीट
एनसीपी अजीत- 5 सीट
राष्ट्रीय समाज पार्टी- 1 सीट
इस फॉर्मूले के तहत अगर एमएनएस को सीट दी गई तो शिंदे शिवसेना या बीजेपी की एक सीट कम हो जाएगी।

Related posts

शेयर बाजार में निवेश एक कला है

admin

राजस्थान में जब-जब बम्पर मतदान हुआ, तब-तब क्या रहे नतीजे ?

Clearnews

राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल : मोदी मैजिक या गहलोत का जादू…! क्या है इन नतीजों में ?

Clearnews