कोटादुर्घटना

शिव बारात के दौरान हादसा: कोटा में करंट से कई बच्चे झुलसे

महाशिवरात्रि का पर्व को जहां पूरा देश धार्मिक उल्लास के साथ मना रहा था, वहीं राजस्थान के कोटा में इसी पर्व के एक धार्मिक आयोजन में बड़ा हादसा होने की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। कोटा में एक शिव बारात के दौरान करंट की चपेट में आने से कई बच्चों के गंभीर घायल होने की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार ये दिल दहला डालने वाली घटना दोपहर को तब हुई जब कुछ बच्चे शिव यात्रा में शामिल होकर सड़क पर चल रहे थे। इसी दौरान बच्चों का समूह अचानक से बिजली के करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते धार्मिक उल्लास के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। घटना कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास हुई।
चीख-पुकार के बीच शिव बारात में शामिल शिव भक्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से करंट की चपेट में आये बच्चों को जैसे-तैसे संभाला और उन्हें एमबीएम अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शिव बारात में कुछ बच्चे ध्वज लेकर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इन ध्वजों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है।
ओम बिरला ने पूछी कुशलक्षेम
शिव बारात में करंट दौड़ने से बच्चों के चपेट में आने की घटना की जानकारी मिलने के बाद लोक सभा सांसद ओम बिरला भी तुरंत एमबीएम अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों से जानकारी लेने के साथ ही झुलसे बच्चों की कुशलक्षेम भी जानी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो गंभीर अवस्था के घायल बच्चों को अन्य अस्पताल रेफर किया जाएगा।

Related posts

आयुर्वेद सिर्फ इम्यून बूस्टर, दवा मानना उचित नहीं

admin

युगानुकूल नवरचनाओं के लिए तैयार किए जाएंगे कार्यकर्ताः निंबाराम

Clearnews

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin