जयपुरताज़ा समाचार

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

पूरा जयपुर 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति को सुबह से छतों पर मिलने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय जयपुर शहर में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है। पतंग उड़ाने (kite flying) का लुत्फ लोगों को दोपहर बाद ही मिल सकेगा। इसके अलावा हवा की गति (wind speed) भी अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहेगी इसलिए पतंग उड़ाने में कुछ अधिक मेहनत(more effort) करनी पड़ सकती है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि जयपुर में सुबह के समय आंशिक बादल छाये रहने तथा दोपहर के बाद आसमान मुख्यतः साफ रहने की सम्भावना है। राहत की बात यह है कि 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। यानी सुबह और शाम को ठंड का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुमार औसत हवा की गति  2-5 KMPH (अपेक्षाकृत धीमी) रहने की संभावना है।

Related posts

जर्मन कम्पनी वेनोल मोटर ऑयल के उत्पाद राजस्थान में लांच

Clearnews

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA)शहर के 6 पार्कों में विकसित करेगा गांधी वाटिका (Gandhi Vatika), बनाया जा रहा ऑक्सीजोन (oxy-zone)

admin

5 विधानसभाओं के चुनावों की घोषणा, 27 मार्च से 29 अप्रेल तक होगा मतदान, 2 मई को होगी मतगणना

admin