अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

मनरेगा में राजस्थान प्रथम, 50 लाख श्रमिकों का नियोजन

जयपुर। मनरेगा योजना के तहत श्रमिक नियोजन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। योजना के तहत श्रमिक नियोजन 50 लाख से अधिक हो गया है। नियोजित श्रमिकों में लगभग 13 लाख प्रवासी श्रमिक भी रोजगार पा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय में मनरेगा के तहत रोजगार मिलने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को भरपूर आर्थिक संबल मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण जहां अप्रेल माह में केवल 62 हजार श्रमिक नियोजित थे, समनवित प्रयासों से 8 जून तक श्रमिक नियोजन बढ़कर 50 लाख 20 हजार से अधिक हो गया है।

प्रदेश में भीलवाड़ा में सर्वाधिक 4 लाख 11हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। डूंगरपुर में 3 लाख 55 हजार , बांसवाड़ा में 3 लाख 50 हजार , अजमेर जिले में 2 लाख 67 हजार श्रमिकों को रोजगार मिला है। मनरेगा में नियोजित 13 लाख प्रवासी श्रमिकों में से लगभग सवा ग्यारह लाख के पास पहले से ही जॉब कार्ड थे। लगभग पौने दो लाख प्रवासी श्रमिकों को नए जॉब कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। मनरेगा कार्यस्थल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है।

Related posts

कैट ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने में एक साल का समय मांगा

admin

जनता समझ ले राजनेताओं की जहरीली सोच, अलवर के राजगढ़ में 3 प्राचीन मंदिरों को तोड़ा, जनता को जयपुर के रोजगारेश्वर मंदिर की याद आई

admin

पैरालम्पिक (Paralympic) रजत पदक विजेता (Silver medalist) देवेंद्र झाझड़िया का जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर जोरदार स्वागत

admin