खेलजयपुर

मानवेन्द्र अध्यक्ष और दिलीप आरएफए के सचिव निर्वाचित

जयपुर। जैसा कि सभी जानते हैं कि राजस्थान फुटबॉल संघ (आरएफए) के चुनाव मात्र औपचारिकता थे । सभी 15 पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए थे । पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुई है और औपचारिक रूप से चुनाव अधिकारी हरिवल्लभ बोहरा ने रविवार को निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की।
उन्होनें बताया कि मानवेन्द्र सिंह जसोल और दिलीप सिंह शेखावत क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद पर निर्वाचित हुए। कैलाश चंद्र खटीक कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। निर्वाचित कार्यकारिणी आगामी चार वर्षों (2020 -2024 ) के लिए हैं। उन्होनें कहा कि सभी 15 पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए।

निर्वाचित कार्यकारिणी : अध्यक्ष-मानवेंद्र सिंह जसोल (बाड़मेर), सचिव-दिलीप सिंह शेखावत (उदयपुर), कोषाध्यक्ष – कैलाश चंद्र खटीक (भीलवाड़ा), उपाध्यक्ष-हेमंत सिह परिहार (श्रीगंगानगर), महेंद्र सिह बिजारणिया (झुंझुनू), मांगीलाल। काबरा (सिरोही), हरेंद्र सिह गहलोत (कौराली), निर्मल मठोरिया (बारां), संयुक्त सचिव – शकील अहमद (उदयपुर), गजेंद्र सिह नरुका (अलवर), पुष्कर दास वैष्णव (पाली), रफीक अहमद सिधी (डूंगरपुर), सुधीर जोसफ (अजमेर), कार्यकारी समिति के सदस्य – सुरेंद्र कुमार मील (सीकर), गुरुप्रीत सिंह मान (धौलपुर)।

Related posts

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 12 से 27 अगस्त तक, इस दौरान झांकियों का समय कुछ ऐसा रहेगा..

Clearnews

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर 1 नवंबर से मिलने लगेगा 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ

Clearnews

आप हमारे चुंटिया भरोगे तो हम भी चुंटिया भरेंगे- कटारिया

admin