खेलजयपुर

मानवेन्द्र अध्यक्ष व दिलीप का निर्विरोध सचिव बनना तय

दिलीप सिंह

जयपुर। पूर्व सांसद और विधायक मानवेन्द्र सिंह और दिलीप सिंह का राजस्थान फुटबाल संघ का क्रमश: निर्विरोध रूप से अध्यक्ष और सचिव बनना तय है। साथ ही 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्विरोध रूप से चुना जाना भी निश्चित हो गया है। रविवार को होने वाले चुनावों से पूर्व ही सभी पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन तय हो गया है। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल किए गए है। इससे पूर्व गत चुनावों में सात पदों पर परिणाम नहीं निकला था।

उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के तीन पदों , कोषाध्यक्ष और एक कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए टाई होने के बाद चार साल के कार्यकाल में पदाधिकारियों ने दो-दो साल का कार्यकाल आपस में विभाजित कर लिया। संघ में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक और कार्यकारिणी सदस्य के दो पदों के अलावा पांच-पांच उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद शामिल है।

अब 23 अगस्त को जैसलमेर मे होने वाली राजस्थान फुटबॉल संघ की साधारण सभा मे होने वाले कार्यकारणी चुनाव निर्विरोध होना सुनिश्चित हो गया हे। चुनाव अधिकारी हरी वल्लभ वोहरा के अनुसार कार्यकारणी के कुल 15 पदों पर 15 ही उम्मीदवारों के नामांकन आये व जांच के उपरांत सभी आवेदन सही पाये गए ।

Related posts

आज रात चातुर्मास समाप्त ,कल मनाई जाएगी सबसे बड़ी देवउठनी एकादशी, यूँ करें तुलसी पूजन से विष्णु भगवन को प्रसन्न

Clearnews

राजस्थानः पर्यटन इकाइयों को औद्योगिक इकाइयों की नगरीय विकास कर से छूट

admin

प्रदेश में 748 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किसानों को सस्ते किराए पर मिल रहे कृषि उपकरण

admin