जयपुरराजनीति

जयपुर मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर तक ले जाने की तैयारी, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 6 से ज्यादा परियोजनाओं की नींव रखेंगे

चुनाव से पहले जयपुर में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण होने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को जयपुर में बनकर तैयार कुछ प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे, जबकि कुछ नए प्रोजेक्ट की आधारशीला रखेंगे। इसमें सबसे प्रमुख मेट्रो रेल परियोजना के फेज 1-सी का शिलान्यास प्रमुख है। इसके अलावा टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर तिराहे के पास बना अंडरपास, रामनिवास बाग में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा आगरा रोड पर बने सिल्वन जैव विविधता वन का भी लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही श्री गोविंद देव मंदिर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, दिल्ली रोड पर ईदगाह क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, टोंक रोड पर शिवदासपुरा, आगरा रोड पर कानोता और अजमेर रोड पर बालमुकुंदपुरा में बनने वाले सैटेलाइट हॉस्पिटल और राजस्थान हाईकोर्ट बिल्डिंग के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
ट्रांसपोर्ट नगर तक मिलेगी कनेक्टिविटी
मेट्रो के फेज-1 के सी पार्ट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिलान्यास करेंगे। ये ट्रैक बड़ी चैपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक बनाया जाएगा, जो अंडरग्राउंड और एलिवेटेड होगा। बड़ी चैपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाली मेट्रो की दूरी कुल करीब 2.85 किमी है। इस दूरी में दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे। पहला स्टेशन रामगंज तो दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर होगा। 2.85 किमी की दूरी में बनने वाले फेज 1-सी में 0.59 किमी मेट्रो एलिवेटेड होगी तो 2.26 किमी में अंडरग्राउंड चलेगी। इसमें बड़ी चैपड़ से अनाज मंडी तक अंडरग्राउंड होगी। यहां के बाद स्टेशन एलिवेटेड होगा। ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होगा।
अधूरा है लक्ष्मी मंदिर अंडरपास का काम
टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर तिराहे को सिग्नल फ्री जंक्शन बनाने के उद्देश्य से सहकार मार्ग (लालकोठी सब्जी मंडी) से टोंक रोड तक अंडरपास बनाया गया था, लेकिन इस प्रोजेक्ट का अब कोई ज्यादा महत्व नहीं है। क्योंकि लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर अब भी ट्रैफिक पहले की तरह सिग्नल से ही ऑपरेट होकर संचालित होता रहेगा। करीब 400 मीटर लंबाई में दो लेन के इस अंडरपास पास के बनाने के बाद लक्ष्मी मंदिर तिराहे के कट को बंद करके वहां रोड लाइट सिग्नल हटाने थे, जो फिलहाल नहीं हटाए जाएंगे।
भूमिगत पार्किंग के फेज-2 का लोकार्पण
जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र में ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए रामनिवास बाग में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण करवाया गया था। इसके दूसरे फेज का निर्माण अब पूरा हो गया है। इसमें 1530 गाड़ियां पार्क की जा सकेगी। दो मंजिला इस पार्किंग का काम फरवरी 2021 में शुरू किया था। इस पर करीब 95 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस पार्किंग के शुरू होने के बाद अब रामनिवास बाग में अंडरग्राउंड पार्किंग की क्षमता 2445 कार की हो जाएगी।
113 हेक्टेयर जमीन पर बना है सिल्वन पार्क
जयपुर में आगरा रोड पर लगभग 113 हेक्टेयर जमीन पर सिल्वन पार्क बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का पहला फेज 2015 में और दूसरा फेज साल 2018 में पूरा किया गया था। इसमें 10 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इसे भविष्य में जयपुर के सेंट्रल पार्क की तरह विकसित किया जाएगा।
इन प्रोजेक्ट का भी होगा शुभारंभ
श्री गोविंद देवजी मंदिर में कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है।
दिल्ली रोड पर ईदगाह क्षेत्र का सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार का काम। इस प्रोजेक्ट पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए है।
आगरा रोड पर कानोता में 50 बेड के सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसमें 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जो 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा। ये हॉस्पिटल अगले एक साल में बनकर तैयार होगा।
अजमेर रोड पर बालमुकुंदपुरा में भी 50 बेड के सैटेलाइट हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इसके लिए भी 10 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की है और 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
टोंक रोड पर शिवदासपुरा में भी इसी तरह का 50 बेड का सैटेलाइट हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
राजस्थान हाईकोर्ट की बिल्डिंग के सामने 500 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता वाली अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी। इस पर करीब 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये पार्किंग रामबाग गोल्फ क्लब में मौजूद पार्किंग के ऊपर बनाई जाएगी। इस पार्किंग से हाईकोर्ट को कनेक्ट करने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे बनाया जाएगा, जो कोर्ट के गेट नंबर 2 पर मिलेगा।

Related posts

12 निर्दलीय और एक बसपा प्रत्याशी ने नाम वापस लिया

admin

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच जयपुर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 11 हजार से अधिक पर्यटकों ने निहारा आमेर महल

admin

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने वीएचपी नेता को मारा सरिया, हालत गंभीर, तनाव के बाद इंटरनेट बंद

admin