जयपुरधर्म

मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जयपुर। ध्वनि प्रदूषण मुक्त नींद का अधिकार जीवन के मूल अधिकारों का हिस्सा है। संविधान में दिए अधिकारों के संरक्षण हेतु राम सेवा संघ ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन सौंपा।

किसी को भी अपने मूल अधिकारों के लिए दूसरे के मूल अधिकारों का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। एक निश्चित ध्वनि से तेज आवाज बिना अनुमति बजाने की छूट किसी को भी नहीं है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक स्पीकर की आवाज पर रोक का कानून है। सिर्फ वही मस्जिदें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिन्हें अनुमति मिली है।

धार्मिक मान्यताओं के अंतर्गत इस्लाम और स्वीकृत हदीस में कही भी इस बात का विवरण नहीं मिलता की अजान लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाए। लॉउडस्पीकर धर्म का अभिन्न अंग नहीं हो सकता है, वैसे भी भारत मे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए निश्चित ध्वनि से अधिक तेज आवाज बिना अनुमति बजाने की छूट नहीं है।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 व 25 का उल्लंघन मानते हुए संघ के संस्थापक राजेन्द्र मीना ने लाउडस्पीकर शीघ्र मस्जिदों से हटवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने में राधारमण शर्मा, रघुवीर जांगिड़,अभिषेक सिंह,राकेश यादव आदि उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थानः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र परिवार ‘‘रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना‘‘ के अंतर्गत एलपीजी आईडी की सीडिंग उचित मूल्य दुकान से करवाएं, 450 रुपये में सिलेण्डर पाएं

Clearnews

जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम पुलिस हिरासत में, राजाराम ने ट्वीट कर मामले को गलत बताया और राजनीतिक षडयंत्र का लगाया आरोप

admin

राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार से खुलेंगे स्कूल (schools), 9वीं से 12वीं क्लास के पाठ्यक्रम (syllabus) में 30 फीसदी तक कटौती

admin