जयपुरस्वास्थ्य

मिलावटखोरों पर कसेगी नकेल, शुरू होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

जयपुर। दीपावली सीजन में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए सरकार की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरूआत की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को खाद्यान्न वस्तुओं, दूध व दूध से बने पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से नमूने लेकर जांच कराने के निर्देश दिए।

आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित कर दूध व दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, बटर,घी, मावा व मिठाइयां आदि के नमूने लेकर उनकी जांच कराने के निर्देश दिए। नमूनों में मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके लिए सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। संभागीय स्तर पर उपलब्ध फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी इस अभियान में समुचित उपयोग किया जाएगा।

शर्मा ने प्रदेशवासियों से अपील कि है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्यौहारी सीजन में शुद्ध खाद्य सामग्री व अधिक से अधिक सुरक्षित फूड प्रोडेक्ट्स का ही उपयोग करें। जिससे कि संक्रमण और अन्य प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद मिल सके। त्यौहारी सीजन में मिठाइयां बनाने में उपयोग होने वाले मावे में मिलावट की रोकथाम के लिए आगामी 12 से 16 अक्टूबर तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा।

Related posts

Jaipur: तिरंगा रैली पोस्‍टर का विमोचन

Clearnews

आजादी गौरव यात्रा में बोले गहलोत, गुजरात प्यारा स्टेट लेकिन यहां शासन करने वाले बड़े खतरनाक लोग

admin

राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) प्रदेश कार्यालय (State Office) में मनाया विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day)

admin