जयपुरमौसम

प्रचंड चक्रवात का अलर्ट, 4 जून तक मूसलाधार बरसात की संभावना

राजस्थान पर मौसम मेहरबान है। नौतपा के बीच रिकार्ड बारिश हो रही है। 3 जून को मौसम विभाग ने फिर से मूसलाधार बारिश और प्रचंड अंधड़ का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान पर मौसम मेहरबान है। नौतपा के बीच रिकाॅर्ड बारिश हो रही है। 3 जून को मौसम विभाग ने फिर से मूसलाधार बारिश और प्रचंड अंधड़ का अलर्ट जारी किया है। मानूसन की तुलना में अब तक एक चैथाई बारिश हो गई है। मई की अगर बात करें तो आठ पश्चिमी विक्षोभ इस माह आए हैं। इसके असर के कारण पूरे महीने में सिर्फ पांच से सात दिन ही गर्मी पड़ी है। मई के आरंभ में 12 मई तक बारिश का दौर बना रहा और अब अंतिम सप्ताह में हर दूसरे दिन आए पश्चिमी विक्षोभ ने जैसेलमेर गड़ीसर तालाब तक को लबालब भर दिया।
अगले दो दिन मौसम बिगड़ेगा
भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में मूसलाधार बारिश और प्रचंड आंधी देखने को मिलेगी। इसके बाद अगले दो दिनों में बारिश का यह सिलसिला धीरे धीरे कम हो जाएगा। मौसम का असर 4 जून तक बना रहेगा। ऐसे में तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। राजस्थान में अब तक 100 मिलीमीटर के करीब बारिश हो गई है। इसके कारण आर्द्रता का स्तर बेहतर रहेगा। इसके कारण गर्मी भी नियंत्रण में रहेगी। इस माह भी हीटवेव चलने की संभावना नगण्य है।
पाकिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ का असर 31 मई को खत्म होने से पहले ही 1 जून को एक और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में गुरुवार को सीमा से सटे बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर और जालोर में आंधी, बारिश और 50 किलोमीटर से अधिक गति का अंधड़ देखने को मिल सकता है।
सात किलोमीटर की गति से बढ़ रहा है चक्रवात
पाकिस्तान की तरफ पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र भी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इस तंत्र की गति साढ़े सात किलोमीटर तक जा रही है। यह 73 डिग्री अक्षांश और 20 डिग्री उत्तर देशांतर से पश्चिमी की तरफ आ रहा है। इस समय यह पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत को अच्छादित किए हुए है। 1 जून को यह राजस्थान पहुंच जाएगा।
अगले चार दिन ऐसे रहेगा मौसम
1 जून से चार जून तक पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के साथ पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर में बारिश होगी

Related posts

अपनी रणनीति बदल केंद्र सरकार कर सकती है जातिगत जनगणना की घोषणा..!

Dharam Saini

मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की कमी पर गहलोत ने कसा मोदी पर तंज, रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्था ठीक करने पर दें ध्यान

admin

शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में मंत्री समूह (Group of Ministers) की बैठकः उच्च शिक्षा संस्थानों (Higher Education institutions) में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा

admin