जयपुरमौसम

तापमान बढ़ने लगा लेकिन आज से चलेंगी पूर्वी हवाएं और राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी व मेघ गर्जन के साथ बरसात की संभावना

होली को बीते 15 दिन और शीतलासप्तमी को बीते सात दिन पूरे हो चुके हैं। हर दिन मौसम गरम होने लगा है। बहुत से स्थानों पर तामपान 40 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है। वर्तमान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से. के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री से. (सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर) दर्ज होने तथा शेष अधिकतर भागों में 39-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। दिनांक 9 अप्रेल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कंही-कंही मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 11-12 अप्रैल को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्यान शर्मा का कहना है कि 13 अप्रेल से राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा अधिकतम तापमान में पुन: 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।

Related posts

जयपुर मैराथन को सीएम ने दिखाई हरी झंडीः 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स

Clearnews

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने लोक परिवहन बसों की मनमानी पर पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

admin

नेपाल (Nepal) के अधिकारियों (officials) ने समझी राजस्थान (Rajasthan) की सड़क सुरक्षा (road safety) प्रणाली

admin