जयपुरमौसम

तापमान बढ़ने लगा लेकिन आज से चलेंगी पूर्वी हवाएं और राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी व मेघ गर्जन के साथ बरसात की संभावना

होली को बीते 15 दिन और शीतलासप्तमी को बीते सात दिन पूरे हो चुके हैं। हर दिन मौसम गरम होने लगा है। बहुत से स्थानों पर तामपान 40 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है। वर्तमान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से. के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री से. (सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर) दर्ज होने तथा शेष अधिकतर भागों में 39-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। दिनांक 9 अप्रेल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कंही-कंही मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 11-12 अप्रैल को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक राधेश्यान शर्मा का कहना है कि 13 अप्रेल से राज्य में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा अधिकतम तापमान में पुन: 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने 250 वार्डों में किया धरना-प्रदर्शन

admin

राजस्थानः कहीं हीटवेव तो कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात..!

Clearnews