जयपुरताज़ा समाचार

मौसम अपडेट: केरल (Keral) में आया मानसून, राजस्थान (Rajasthan) के कुछ इलाकों में चली आंधी और हुई बारिश

गुरुवार, 3 जून को मानसून देश के दक्षिणर्ती राज्य केरल के कुछ भागों में प्रवेश कर चुका है। इसके कारण पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ भागों में आंधी और बारिश दर्ज की गई।  सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के शेरगढ़ जोधपुर में 60mm जबकि पूर्वी राजस्थान के रामगढ़ सीकर में 43 mm दर्ज की गई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार, 3 जून को एक बार फिर दोपहर के बाद बीकानेर, गंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली व जोधपुर जिलों के कुछ भागों में तीव्र थंडरस्टॉर्म, तेज अंधड़ (40-50 Kmph) के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।

पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ जिलों में मध्यम दर्जे का थंडर स्टॉर्म व अचानक तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आर.एस. शर्मा का कहना है कि आंधी बारिश का यह दौर आगामी तीन-चार दिन जारी रहेगा। यद्यपि 5 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों व इसकी तीव्रता में कुछ कमी होने की संभावना है और फिलहाल तब तक राज्य में इस दौरान तापमान औसत से नीचे दर्ज होगा।

Related posts

जयपुर ग्रेटर से कर्णावट और हैरिटेज से फारुकी बने उप महापौर

admin

बजरी के अवैध खनन (Illegal Mining) व परिवहन (Transportation)पर सरकार सख्त, जयपुर, सवाई माधोपुर में अवैध बजरी परिवहन के 29 वाहन जब्त (Seize) : अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS ) माइंस

admin

अंग्रेजी माध्यम (English medium) में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं (pre-primary classes) शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान (Rajasthan)

admin