जयपुर

महापौर (Mayor) ने किया खुशियों की दुकान का शुभारंभ (inauguration)

हैरिटेज नगर निगम की महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन स्थित नगर निगम के आश्रय स्थल में खुशियों की दुकान का उद्घाटन (inauguration) किया। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह दुकान खोली गई है।

यहां से शहर के गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने और स्टेशनरी आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।इस दौरान महापौर ने बाल बसेरा में रहने वाले बेसहारा बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें कपड़े आदि आवश्यक सामग्री वितरित की।

वहां मौजूद गरीब महिलाओं को भी महापौर ने कपड़े व आवश्यक सामग्री वितरित की। महापौर ने बच्चों से बातचीत की और कहा कि कभी भी किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे जरूर बताना। महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि अतिरिक्त वस्तुएं जैसे कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने आदि खुशियों की दुकान में देकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि इससे एक और जहां देने वाले के मन को सन्तुष्टि मिलेगी वहीं जरूरतमंद के जीवन में खुशियां आएगी।

Related posts

दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही अवनि लेखरा को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में पदक की उम्मीद

admin

अगस्त, 2025 बनकर तैयार होगा जयपुर में एसएमएस अस्पताल स्थित आईपीडी टॉवर

Clearnews

पुलिस उपनिरीक्षक (Police sub-inspector) व उसके दलाल (tout) को एसीबी (ACB) ने 3500 रुपये की घूस (bribe) लेते रंगे हाथ (red handed) पकड़ा

admin