जयपुरस्वास्थ्य

रक्तकोष फाउंडेशन (Raktkosh Foundation) को चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) ने किया सम्मानित (honored)

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में रक्तकोष फाउंडेशन (Raktkosh Foundation) जिला शाखा हनुमानगढ़ राज्य में रक्तदान करवाने में द्वितीय स्थान पर रही। चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) रघु शर्मा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर ओटीएस सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में फाउंडेशन को सम्मानित (honored) किया गया।

सम्मान समारोह में सर्वाधिक यूनिट रक्त इकट्ठा करने वाली संस्था और सर्वाधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अजय गिरधर व जिला संयोजक अनिल मुंड को चिकित्सा मंत्री द्वारा सम्मान प्रतीक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि और मानवसेवा के लिए जिलाध्यक्ष अजय गिरधर, जिला संयोजक अनिल मुंड, जिला सचिव सौरभ व सभी ब्लॉक प्रभारीगण सहित पूरी हनुमानगढ़ टीम को संरक्षक एवं संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस व राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बधाई दी। ग़ौरतलब है कि जिला चिकित्सा प्रशासन ने राज्य स्तरीय सम्मान के लिए हर जिले से 3-3 संस्थाओं के नाम राज्य स्तर पर भेजे थे, जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन, जिला शाखा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़ व जालोर सम्मिलित है। इनमें से जिला शाखा हनुमानगढ़ का चयन राज्य स्तरीय टॉप 3 में हुआ है।

फाउंडेशन की सभी जिला शाखाओं के रक्तदान को जोड़ा जाए तो रक्तदान के क्षेत्र में समग्र रूप से रक्तकोष फाउंडेशन पूरे राज्य में शीर्ष स्थान पर है। फाउंडेशन द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों की बदौलत कई जरूरतमंदों को नया जीवनदान मिल रहा है।

Related posts

राजस्थान विस चुनाव के लिए भाजपा का महामंथन, नड्डा-शाह ने बनाई चुनावी रणनीति

Clearnews

एसीबी राजस्थान ने 6 महीनों में की ​रिकार्ड कार्रवाई

admin

8 दिनों में कोयले की 166 रैक (166 rakes of coal) रवाना (dispatched), सूरतगढ़ (Suratgarh) की दूसरी इकाई में 250 मेगावाट सहित 4 इकाइयों में 1705 मेगावाट विद्युत उत्पादन (power generation) शुरू

admin