जयपुरताज़ा समाचार

चिकित्सा मंत्री मीणा ने किया अन्तराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस के अवसर पर पोस्टर का विमोचन

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने शनिवार, 26 मार्च को अपने आवास से अंतरराष्ट्रीय मिर्गी जागरुकता दिवस के अवसर जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मिर्गी रोग लाइलाज नहीं है। चिकित्सकों की सलाह पर निरंतर दवाओं के सेवन से इस रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग की जल्द पहचान से ही जल्द निदान संभव है।

इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य एवं न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा, वरिष्ठ आचार्य डॉ बीएल कुमावत, डॉ दिनेश खंडेलवाल, डॉ शैलेश दीक्षित, डॉ दीपक जैन, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ राकेश अग्रवाल सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहे।

डॉ भावना शर्मा ने बताया कि मिर्गी रोग पर विभिन्न माध्यमों द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रांतियों और अंधविश्वासों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने राज्य भर में मिर्गी उन्मूलन पर आवश्यकता पर भी जोर दिया।

Related posts

राजस्थान में 147 उपखंडों (sub divisions) में तैयार होंगे औद्योगिक क्षेत्र (industrial area)

admin

2023 का चुनाव जीतने के लिए मंत्रियों को भी पायलट की जरूरत

admin

उत्तर प्रदेश (UP) में रणछोड़ हुई कांग्रेस (Congress), योगी की (Yogi’s) चिंता (concern) बढ़ी, अखिलेश ने ली राहत की सांस (sigh of relief) !

admin