भीलवाड़ारोजगार

भीलवाड़ा मेगा जॉब फेयर में 830 युवाओं को मिला नौकरी का ऑफर

राजस्थान सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित करने की घोषणा की हुई है। इसी क्रम में आज बुधवार 7 जून को भीलवाड़ा में नौवां मेगा जॉबफेयर आोजित किया गया। इस जॉब फेयर मे 3 हजार 97 युवा इंटरव्यू देने पहुंचे। विभिन्न कम्पनियों ने इन्टरव्यू लेकर 830 युवाओं का नौकरी के लिए चयन कर ऑफर लेटर सौंपे।
भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर में युवाओं को संबोधित करते हुए कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान देश में युवाओं को निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने वाला अग्रणी राज्य है। उन्होंने युवाओं से रोजगार के अवसर का पूरा फायदा उठाकर मेहनत के दम पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष नीतियां बनाकर निजी क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाया है, जिससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। चांदना ने युवाओं से संवाद करते हुए रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए और कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवाओं के हितों के लिए मुख्यमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुख्यमंत्री गहलोत युवा संबल जैसी योजनाओं से बेरोजगारों को आर्थिक संबल मिला है।
रोजगार के अवसर का भरपूर फायदा उठाएं युवा
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित हो रहे मेगा जॉब फेयर का युवा अधिकाधिक फायदा उठाएं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। चांदना ने कहा कि युवा समाज के लिए मूल्यवान एसेट बने ताकि देश का उन्नयन हो सके।
युवा मोबाइल का इस्तेमाल कम करें, ऑनलाइन गेम्स से दूर रहें
चांदना ने युवाओं से जीवन में सही राह पकड़कर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करें और ऑनलाइन गेम्स से दूर रहें। उन्होंने कहा कि इससे युवा मानसिक अवसाद के शिकार हो जाते हैं और कई बार गलत कदम उठा लेते हैं। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार के अवसर का पूरा फायदा उठाएं और मेहनत के दम पर आगे बढ़ें। परिश्रम के बल पर व्यक्ति प्रगति की हर मंजिल पा सकता है।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि इस जॉब फेयर के लिए 3 हजार 97 युवा इंटरव्यू देने पहुंचे। विभिन्न कम्पनियों ने इन्टरव्यू लेकर 830 युवाओं का नौकरी के लिए चयन कर ऑफर लेटर सौंपे।
इस दौरान कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा जॉब फेयर में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं। जयपाल ने रोजगार प्रदाता कंपनियों को धन्यवाद दिया।
संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति तभी संभव होती है जब युवाओं को उनकी योग्यता, कौशल अनुरूप जॉब मिले। उन्होंने मेगा जॉब फेयर में आए युवा जिनका चयन नहीं हो सका, उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार से और भी मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे है, जिनका लाभ वे ले सकते है।
भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी ने भीलवाड़ा मेगा जॉब फेयर के माध्यम से जॉब ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक मुकेश गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, हजारों की संख्या में आए युवा उपस्थित रहे।

Related posts

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब हुए ये बदलाव

Clearnews

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के 56 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, राजस्थान के मूल निवासी होंगे पात्र

Clearnews

RRC Railway Recruitment 2024: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी का अवसर

Clearnews