जयपुरमौसम

नया सिस्टम भिगोएगा राजस्थान को, आज आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश संभावना..!

मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो गया है। जिसकी वजह से प्रदेश के 6 जिलों में 22 अप्रेल को भारी बारिश संग मेघगर्जन और आंधी चलने की संभावना है।
राजस्थान में एक नया मौसम अलर्ट आया कि रविवार 21 अप्रेल को मौसम पलटी खा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर व आस-पास के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ आंधी बारिश की गतिविधियां 22 अप्रैल को भी बीकानेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं होने की संभावना है पर राजस्थान के शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में आगामी दिनों में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
कोटा में रहा सबसे अधिक तापमान
आज 20 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। सर्वाधिक अधिकतम तापमान शुक्रवार को कोटा में 42.3 डिग्री (सामान्य से 2.7 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया। पांच शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक रहा। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है।
बदलेगा जयपुर का मौसम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार 21 अप्रेल को जयपुर के आकाश पर बादल छाए रहे। इसके साथ ही लोकल बदलाव की वजह से बारिश की संभावना बनी हुई है। यह संभावना 22 अप्रेल को लिए भी बनी हुई है।

Related posts

अब बीमित (insured) काश्तकारों (farmers) को फसल खराबे (crop damage) की सूचना 72 घण्टे में देना जरूरी, अब तक 10 हजार सूचनाएं (information) मिली

admin

कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया बच्चों की ऑनलाइन थिएटर वर्कशॉप (online theater workshop) का उद्घाटन

admin

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का रिश्वतखोर कुलपति 5 लाख की रिश्वत लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

admin