अहमदाबादमौसम

राजस्थान में 16-17 जून को बिपरजॉय: तेज रफ्तार हवा-बारिश करेगी परेशान

अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही राजस्थान प्रशासन सतर्क हो गया है। साइक्लोन की इंटेंसिटी को देखते हुए सिरोही, बाड़मेर, जालोर समेत 8 से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा असर 16-17 जून को देखने को मिलेगा। तूफान की आशंका को देखते हुए बाड़मेर में राहत-बचाव की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। जयपुर से भी अधिकारी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक चक्रवात आज दोपहर या शाम के बाद गुजरात-पाकिस्तान के तटों से टकराएगा। गुजरात में धरातल पर टकराने के बाद यह कमजोर पड़ेगा और आगे बढ़ता हुआ राजस्थान में प्रवेश करेगा। हालांकि राजस्थान में आते-आते यह साइक्लोन लो-प्रेशर एरिया में तब्दील होगा। इसके कारण यहां 45 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलेगी।
बाड़मेर, जालोर में ज्यादा असर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक साइक्लोन ने जो थोड़ा-सा कर्व लिया है, उसके कारण इसकी दिशा अब पाकिस्तान की तरफ भी हो गई है। इस कारण कराची और गुजरात से लगते हिस्सों में इसका असर वहां ज्यादा होगा। यही कारण है कि अब राजस्थान के बाड़मेर, जालोर जिलों में 16 और 17 जून को भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। यहां जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।
जयपुर में मीटिंग बुलाई गई
बिपरजॉय तूफान से आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने आज सचिवालय में मीटिंग बुलाई है। इस तूफान से सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स से तैयारियों का फीडबैक लिया जा रहा है। इस बैठक में डिजास्टर मैनेजमेंट के सचिव, भारतीय सेना मुख्यालय, जयपुर सब एरिया के कर्नल, ैक्त्थ् के कमाण्डेंट, छक्त्थ् के सहायक कमाण्डेंट, मौसम केन्द्र जयपुर के अधिकारी के अलावा कृषि विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारी भी शामिल हुए।
महंगाई राहत कैंप पर तीन दिन की रोक
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिपरजॉय प्रभावित जिलों में सरकार ने एडवेन्चर टूरिज्म पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही तूफान की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप स्थगित रहेंगे। ये रोक 16 से 18 जून तक रहेगी। सरकार ने मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के बाद बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। वहीं एसडीआरएफ की 8 कंपनी जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर-बीकानेर में रहेगी तैनात रहेगी। एक कंपनी अजमेर में एनडीआरएफ की तैनात की गई है।

Related posts

झमाझम बरसात से भीगा गुलाबी शहर, अगले 4-5 दिन जारी रहेगा बरसात का दौर : मौसम विभाग

Clearnews

राजस्थानः 2 संभागों में 18 सितंबर को होगी भारी बारिश

Clearnews

जयपुर में अंधड़-बारिश, जोधपुर में ओले: राजस्थान के 11 जिलों में अलर्ट, 6 जून से गर्मी की फिर शुरुआत

Clearnews