जयपुरसामाजिक

श्री अन्नपूर्णा रसोई: मिलेट्स डे पर भाजपा सरकार ने इंदिरा रसोई का नाम व स्वरूप बदल पुनः मूल नाम पर रखा

शनिवार को मिलेट्स डे था यानी अन्न दिवस। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं। मोटे अनाज को “श्री अन्न” नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया था।जयपुर पहुंचने के साथ पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। भजनलाल सरकार ने इस खास दिन पीएम मोदी की मौजूदगी में इस योजना की घोषणा की।
खामियों के चलते सुधार के साथ बदला नाम
पीएम के पार्टी कार्यालय पहुंचने के साथ ही प्रदेश की भजनलाल सरकार ने इंदिरा गांधी रसोई योजना में खामियों को देखते हुए सुधार करने के साथ ही योजना का नाम भी बदल दिया गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि इस योजना में काफी कमियां लगातार सामने आ रही थीं। आम जनता की ओर से मिल रहे सुझावों के आधार पर अब इस योजना को नए सिरे से लागू किया जाएगा और इस योजना का नाम भी अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया जाता है।
मिलेट्स डे पर विशेष
श्री अन्नपूर्णा रसोई की थाली में मोटा अनाज प्रमुखता से मिलेगा, बताया जा रहा है कि दाम में कोई बदलाव नहीं होगा। फिलहाल शहरी क्षेत्रों में 1 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 982 रसोई संचालित हैं।
वसुंधरा सरकार ने अन्नपूर्णा नाम से शुरू की थी योजना
वसुंधरा सरकार ने तमिलनाडु की अम्मा रसोई योजना की तर्ज पर राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई योजना शरू की थी, इससे योजना के तहत प्रदेश के प्रमुख शहरों में अन्नपूर्णा रसोई की वैन शरू की गई थी। इसके बाद 2018 में भाजपा की सरकार बदल कर कांग्रेस सत्ता में आ गयी ,तब इसके बाद कांग्रेस की गहलोत सरकार ने जून 2020 में इस योजना को इंदिरा रसोई के नाम से लॉन्च किया। कोरोना काल मे शरू हुई योजना को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक स्थाई रसोई के साथ इस योजना का विस्तार किया गया। जिसमें 5 रुपए में भरपेट नाश्ता और 8 रुपये में भरपेट भोजन करवाया जाता था। भजनलाल सरकार ने फिर से इस योजना का नाम बदला है, लेकिन इस बार खास बात है कि इसका नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया गया है।

Related posts

अयोध्या में नई मस्जिद की नींव मक्का के इमाम रखेंगे: यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी, यहां 21 फीट ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी

Clearnews

11 वर्षों के बाद जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 यात्रियों के लिए पुनः शुरू, उद्घाटन करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़

Clearnews

सूडान से मुंबई तक पहुंचे प्रवासी भारतीयों में से 9 राजस्थानी 28 अप्रेल को पहुंचेंगे अपने घर

Clearnews