कारोबार

मंत्रियों (Ministers)के घरों पर सूचना सौंपने के साथ शुरू होगा आंदोलन (protest)

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के सात सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में आंदोलन का आगाज रविवार सुबह मंत्रियों (ministers) के घरों पर आंदोलन (protest) की सूचना देने के साथ होगा।

आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन शनिवार को राज्य मुद्रणायल में आयोजित हुई, जिसमें आंदोलन के विभिन्न चरणों की घोषणा की गई। संघर्ष समिति के प्रवक्त शंभू सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार सुबह समिति के सदस्यों द्वारा राजस्थान सरकार के समस्त मंत्रियों के आवास पर ज्ञापन व आंदोलन के चरणों की सूचना सौंपी जाएगी।

सोमवार 12 जुलाई को 11 से 4 बजे तक शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना समिति के प्रांतीय सदस्यों द्वारा दिया जाएगा। वहीं 22 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम का सात सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

संघर्ष समिति के गजेन्द्र सिंह राठौड, महेन्द्र सिंह धायल, मदन मोहन व्यास व शम्भू सिंह राठौड ने बताया कि 22 जुलाई से 25 जुलाई तक संपूर्ण राज्य में काली पट्टी बांधकर आधे दिन का कार्य बहिष्कार और 26 जुलाई कार्य बहिष्कार के साथ-साथ रात में मशाल जुलूस, 27 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्य बहिष्कार कर सभी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन, सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन, 3 अगस्त मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन होगा।

Related posts

Discuss Top ten, 20, fifty, https://mobilecasino-canada.com/instant-banking/ 100 Casinos & Incentives 2022

admin

Fabriquez Du jeu De Spintropolis Gratification Sans spintropolis bonus code nul Classe Éventualité , ! Pour Salle de jeu Un tantinet

admin

कोविड 19 से बदली परिस्थितियों में औद्योगिक विकास और स्वरोजगार की फ्लेगशीप योजनाएं साबित होगी मील का पत्थर

admin