कोरोनाजयपुर

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने विधायक कोटे (Mla’s quota)से 3 एम्बुलेंस (ambulance) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजस्थान के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने अपने विधायक कोटे (Mla’s quota) से सिकंदरा भांडारेज और सिकराय के लिए तीन एम्बुलेंसों (ambulance) को दौसा जिला कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजस्थान के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश

इस अवसर पर ममता भूपेश ने कहा कि कोरोना काल में इन तीनों एम्बुलेंसों से अस्पताल तक मरीजों को लाने और उनके निवास तक ले जाने में समय बचेगा। इससे उनका जीवन बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उनके विधायक कोटे से चिकित्सा उपकरण सहित एक करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च की गई है। उसी क्रम में अब एंबुलेंस उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दी गई है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related posts

खाचरियावास ने जयपुर (Jaipur) एसएमएस, जयपुरिया और बीलवा के राधा स्वामी कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

admin

राजस्थानः स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लागू होगा रैंकिंग सिस्टम, नये सिरे से तैयार मानकों के आधार पर परफॉर्मेंस में पिछड़े तो होगी कार्रवाई

Clearnews

विशेषज्ञों ने टेक्सटाइल एक्सपोर्ट को ट्रिपल करने के दिए टिप्स

admin