क्राइम न्यूज़पटना

मोबाइल छीनने वाले को चलती ट्रेन से लटका कर मारते रहे यात्री, देखें वायरल वीडियो

सफर करने के दौरान लोगों को कहा जाता है कि यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें क्योकि झपटमारों द्वारा चलती ट्रेनों से मोबाइल ,कैमरे,गले की चेन, कान की बालियां ,गहने इत्यादि खींचना जैसे घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसमे मोबाइल चोर को चोरी करते हुए ट्रेन के यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इतना ही नहीं चोर चलती ट्रेन में खिड़की से लटका रहा और लोग उसे पीटते रहे। यह नजारा ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भागलपुर में एक महिला ट्रेन में फोन से बात कर रही थी, तभी एक झपटमार मोबाइल लेकर भागने लगा। ट्रेन में बैठे लोगों ने चोर को पकड़ लिया। यात्रियों ने चोर को ट्रेन से लटका दिया. करीब 500 मीटर तक यात्री चोर को थप्पड़ मारते रहे। यात्रियों ने इसका वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है।
झपटमार को ट्रेन धीमी होने पर छुड़ा लिया गया। जब छुड़ाने वाले उसे पीटने का ड्रामा करते हुए ले जा रहे थे.। तब यात्रियों को अहसास हुआ कि ये उसी के गैंग के लोग हैं जो उसे बचाने आए हैं। यात्री जब तक ये समझे, ट्रेन दोबारा खुल चुकी थी और गैंग के मेंबर उसे छुड़ाकर सफाई से भगा ले गए।

Related posts

इंडी गठबंधन पर बरसे नीतीश.. बोले कि पहले संयोजक तक बनाने से कर दिया इनकार और अब दे रहे PM पद का ऑफर

Clearnews

‘बिजनेस मेरे परिवार का, कैश से मेरा लेना-देना नहीं…’, 351 करोड़ जब्त होने के बाद पहली बार बोले धीरज साहू

Clearnews

‘बेटा कमरे में बुलाता था, पिता स्टोर में…’, देवेगौड़ा के बेटे-पोते पर सनसनीखेज आरोप

Clearnews