जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार रात एक पुरस्कार समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “पसंदीदा अभिनेता” बताए जाने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया। कांग्रेस ने इस बयान को लपकते हुए मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि मुख्यमंत्री ने वही बात स्वीकार की है, जो वे (कांग्रेस) लंबे समय से कहते आ रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से ‘अभिनेता’ नहीं, बल्कि ‘हीरो’ के बारे में पूछा गया था। शर्मा की टिप्पणी एक मीडिया सवाल के जवाब में आई थी। भारद्वाज ने कहा, “मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया, ‘सर, आपका पसंदीदा हीरो कौन है?’ मुख्यमंत्री का जवाब—‘नरेंद्र मोदी जी’… कांग्रेस के लोग, जो परिवारवाद की चाटुकारिता में लिप्त हैं, वीडियो एडिट कर और फर्जी स्क्रिप्ट बनाकर झूठ और धोखे की अपनी परंपरा को जारी रखने की असफल कोशिश कर रहे हैं।”
विवाद उस समय और तेज हो गया जब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शर्मा के जवाब का एक वीडियो क्लिप X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया।
उन्होंने लिखा, “हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि मोदी कोई नेता नहीं, बल्कि अभिनेता हैं। भले ही देर से सही, लेकिन बीजेपी के मुख्यमंत्री ने भी यह कहना शुरू कर दिया है कि मोदी जनता के नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं। कैमरे के सामने अदाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, पोशाक और भाषण देने में माहिर हैं।”
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस पर “वीडियो एडिट कर प्रोपेगेंडा फैलाने” का आरोप लगाया और कहा कि करोड़ों लोग मोदी को अपना हीरो मानते हैं। हालांकि, डोटासरा की पोस्ट को जब तक 50,000 से ज्यादा व्यू मिल चुके थे, तब तक भारद्वाज की प्रतिक्रिया करीब आठ घंटे बाद आई।
विवाद को और हवा देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली ने भी तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी चौकीदार नहीं, कलाकार हैं। हम तो शुरू से कहते आ रहे हैं कि मोदी जी चौकीदार नहीं, बल्कि महान कलाकार हैं। आज तो खुद भजनलाल शर्मा जी ने भी मान लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनसेवक नहीं बल्कि एक अभिनेता हैं।”
previous post