क्राइम न्यूज़पेरिस

वर्ल्ड फेमस मोनालिसा की पेटिंग पर फेंका गया सूप, किसान आंदोलन के बीच फ्रांस में हंगामा

फ्रांस में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच लौवर म्यूजियम में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां पर्यावरण के लिए काम करने वाली दो कार्यकर्ताओं ने वर्ल्ड फेमस मोनालिसा की पेंटिंग पर सूप फेंक दिया। पेंटिंग बुलेटप्रूफ शीशे में सुरक्षित रूप से संरक्षित किया गया है, जिसपर सूप फेंका गया। इससे पेंटिंग को सीधे तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने साथ ही कृषि प्रणाली में बदलाव की जरूरतों और स्वस्थ, टिकाऊ भोजन के महत्व पर जोर दिया। घटना के बाद, म्यूजियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पेंटिंग के सामने काला पर्दा लगाकर ढांकते हुए तुरंत कार्रवाई की। यह घटना पेरिस में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच हुई, जहां ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों और नियमों को सरल बनाने की मांग की जा रही है।
कभी एसिड, कभी मोनालिसा की पेंटिंग पर फेंका गया केक
मोनालिसा की पेंटिंग को 1950 के दशक की शुरुआत से सुरक्षा ग्लास के घेरे में रखा गया था। एक बार एक शख्स ने पेंटिंग पर एसिड फेंक दी थी, जिससे पेंटिंग को नुकसान भी हुआ था। इसके बाद पेंटिंग को और संरक्षित करने के लिहाज से बुलेटप्रूफ ग्लास में स्थापित किया गया था। पेंटिंग पर सूप फेंकने की घटना कोई अलग घटना नहीं है, क्योंकि 2022 में एक कार्यकर्ता ने मोनालिसा पर केक फेंककर लोगों से ‘पृथ्वी के बारे में सोचने’ की अपील की थी।
1911 में मोनालिसा की पेंटिंग हुई थी चोरी
ऐतिहासिक घटनाओं में 1911 में उस समय म्यूजियम के एक कर्मचारी विन्सेन्जो पेरुगिया ने लौवर म्यूजियम से पेंटिंग की चोरी में शामिल था। इस पेंटिंग को 1913 में बरामद किया गया जब इसे इटली के एक मार्केट में पेंटिंग को बेचने की कोशिश की गई थी। इस चोरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी फैला दी थी और मोनालिसा के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण घटना बनी हुई है।

Related posts

‘बेटा कमरे में बुलाता था, पिता स्टोर में…’, देवेगौड़ा के बेटे-पोते पर सनसनीखेज आरोप

Clearnews

जयपुर में गायों को तेजाब डालकर जलाया: पूर्व सीएम की बहू ने केस दर्ज करवाया

Clearnews

रेप पीडि़त (Rape Victim) के परिजनों (Family Members) की फोटो लगाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ जयपुर (Jaipur) में परिवाद

admin