क्राइम न्यूज़

धनतेरस पर पीएचईडी कार्यालय में बरसा धन, लेकिन एसीबी के हत्थे चढ़ा

50 हजार की रिश्वत लेते अधिशाषी अभियंता गिरफ्तार

घर की तलाशी में मिली 13 लाख की नकदी और जयपुर व जोधपुर में चार प्लाटों के दस्तावेज

जयपुर। धनतेरस पर दूदू के पीएचईडी कार्यालय में धन बरसा, लेकिन अधिकारी इस धन से धूमधाम से दीपावली मनाते, उससे पहले वह एसीबी के हत्थे चढ़ गए। एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग, मुख्यालय जयपुर ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग (पी.एच.ई.डी.), दूूदू के अधिशाषी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपऐ की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की एस.आई.डब्ल्यू. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास कराने की एवज में बिलों की कुल राशि का 7.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग कर अधिशाषी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के नेतृत्व में सत्यापन करवाकर ट्रेप कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री मोहन लाल शर्मा, निवासी हाल 11-12 मोनिका विहार, मान्यावास रोड, मानसरोवर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी की अन्य टीमों द्वारा आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई। तलाशी में शर्मा के घर से 13 लाख रुपए की नकदी, जयपुर में तीन प्लाटों के दस्तावेज और जोधपुर में एक प्लाट के दस्तावेज बरामद किए गए। एसीबी द्वारा अब इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Related posts

पुलिस अधिकारियों से भिड़े गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा, पुलिस अधिकारी से बोले ‘उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा’

Clearnews

‘प्रार्थना करो कि मुझे गुस्सा न आये’..ऐसी धमकी देने वाले शाहजहां शेख के तार जुड़े हैं TMC और ममता बनर्जी से,जानें पूरा कच्चा चिठ्ठा

Clearnews

5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर कोल्हापुर से गिरफ्तार

admin