जयपुरताज़ा समाचार

फिलहाल राजस्थान (Rajasthan) से विदा (departed) नहीं हुआ है मानसून (monsoon), 16 व 17 अक्टूबर को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बरसात की चेतावनी (rain warning)

यदि आप यह समझ रहे हैं कि राजस्थान (Rajasthan) से मानसून (monsoon) विदा (departed) हो गया है तो यह बिल्कुल गलत है। राजजस्थान में एक बार फिर बरसात का दौर शुरू होने जा रहा है। राज्य में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 16 व 17 अक्टूबर को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाव में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी (rain warning) है।

जयपुर में मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 16-17 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर भागों में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय होगा। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में 16-17 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में भी 16-17 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर 18- 19 अक्टूबर से समाप्त होगा।

मौसम विभाग की चेतावनी

नये मौसमी तंत्र के मद्देनजर मौसम विभाग का कहना है कि किसानों चाहिए कि उनकी जो फसलें पक कर तैयार हैं, उन्हें भीगने से बचाने के लिए जल्द से जल्द उचित प्रबंध करें। उन्हें कृषि मंडियों व खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भी भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भंडारण करना चाहिए।

Related posts

पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम का लोकार्पण 1100 कॉलोनियों तक जल्दी पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

Clearnews

30 अप्रेल से मसालों की खुशबू से महकेगा जेकेके, 9 मई तक होगा मसाला मेला आयोजित

admin

जयपुर (Jaipur) में न्यू सांगानेर रोड (New Sanganer Road) के व्यापारी 13 नवंबर को कामकाज बंद (remain closed) रखेंगे

admin