जयपुर

राजस्थान (Rajasthan), पंजाब सहित उत्तर भारत (North India) में शनिवार से सक्रिय होगा मानसून, कई प्रदेशों में बरसात की संभावना

बंगाल की खाड़ी से बने परिसंचरण तंत्र का असर दक्षिण राजस्थान (Rajasthan), मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता बढ़ी है।  उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे यह परिसंचरण तंत्र आगे बढ़ेगा, बारिश का दबाव भी अब उत्तर भारत (North India)  सहित पंजाब, गुजरात औऱ राजस्थान में भी बढ़ेगा। कुल मिलाकर शनिवार, 11 सितंबर से राजस्थान, पंजाब और गुजरात  के इलाकों में भारी बरसात की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, डुंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, जालौर, पुर्वी बाड़मेर, दक्षिण जोधपुर में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी बाड़मेर, पूर्वी जैसलमेर, उत्तरी जोधपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, अलवर, नागौर, श्रीगंगानगर और उत्तरी हनुमानगढ़ जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।  दक्षिण हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर और पश्चिमी जैसलमेर जिले के इलाकों में बादल छाये रहेंगे इससे कहीं हल्की और कही तेज बरसात हो सकती है।

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ, आगरा, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर व अयोध्या संभाग के जनपदों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर व आज़मगढ़ संभाग के जनपदों में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, शाजापुर, आगरमालवा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, रायसेन, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, सतना, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट व सिवनी में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश व छिटपुट अति भारी बारिश भी संभव है।

सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, बुराहनपुर, अलीराजपुर, धार, खंडवा, खरगौन, इंदौर, देवास जिले में बिखरी हुई हल्की से बारिश होगी। एक-दो जगह भारी बारिश भी हो सकती है। इसी तरह शनिवार ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख व उत्तराखंड राज्य में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, फाजिल्का, भटिंडा व बरनाला जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात की प्रबल संभावना है। कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं रूपनगर, मोहाली, चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला, मानसा, पटियाला जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात की उम्मीद है।

Related posts

रीट रार को लेकर विधायकों में तकरार, भाजपा के 4 विधायक शेष सत्र के लिए निलंबित

admin

31 अक्टूबर से शुरू होगी विधानसभा

admin

जनसंपर्क मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय का दौरा किया

admin