कृषि

मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की एक नवम्बर से होगी खरीद

जयपुर। रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि राज्य में मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर से खरीद प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। खरीद को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।

अग्रवाल बुधवार को संभाग एवं जिलों में पदस्थापित अतिरिक्त खण्डीय रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक सीसीबी एवं उप रजिस्ट्रार को समर्थन मूल्य खरीद, फसली ऋण वितरण, नई जीएसएस के गठन सहित अन्य बिन्दुओं पर वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्रों पर शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों से एफएक्यू मानक के तहत खरीद हो ।

अग्रवाल ने कहा कि रबी फसली ऋण वितरण की प्रक्रिया में गति लाएं, ताकि किसानों को सही समय पर फसली ऋण मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि 6 हजार करोड़ रुपए का रबी फसली ऋण का वितरण होना है लेकिन अभी तक 575 करोड़ रुपए का ही फसली ऋण वितरित हुआ है। ऋण वितरण में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक राजीव लोचन शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर तक रबी ऋण वितरण के लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे।

उन्होंने नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के प्रस्ताव शीघ्र भिजवानें के निर्देश दिए। उन्होंने जिलेवार समीक्षा करते हुए प्रस्ताव नहीं भिजवानें वाले जिला उप रजिस्ट्रार को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 69 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने जिले में प्रति निरीक्षक को प्रतिमाह 1 ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Related posts

इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पानी की उपलब्धता का पूरा आंकलन कर होगा बंटवारा, मंत्री समूह ने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता में सुने सुझाव

admin

Rajasthan: पशुपालन मंत्री ने तरल नेट्रोजन परिवहन वाहन को दिखाई हरी झंडी और कहा 536 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट, हेल्प लाइन नंबर 1962 विभाग के लिए एक साल की महत्वपूर्ण उपलब्धि

Clearnews

मोटे अनाज के उत्पादन में राजस्थान देश भर में पहले स्थान पर, कुल उत्पादन में 28.6 प्रतिशत हिस्सेदारी

Clearnews