जयपुरताज़ा समाचार

संभावित कोहरे(possible fog) के कारण 3 महीनों (3 months) के लिए निरस्त हुईं 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां(More than 300 trains) किंतु चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express)

अगले कुछ महीनों के दौरान सर्दी तो बढ़ेगी ही साथ ही कोहरे का कहर (possible fog)  भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के इन पूर्वानुमानों के मद्देनजर रेलवे देश भर में 300 से ज्यादा रेलगाड़ियों (filiatesMore than 300 trains) को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक करीब महीनों (3 months) के लिए निरस्त कर दिया है। मुरादाबाद रेल मंडल ने  44 रेलगाड़ियों को निरस्त करने के आदेश जारी किये हैं। हालांकि इसमें से 12 रेलगाड़ियों को सप्ताह में एक से दो दिन के लिए निरस्त रखा जाएगा।

कोहरे में भी चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस ( Ranikhet Express): रेल प्रशासन ने काठगोदाम-रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस यानी रानीखेत एक्सप्रेस को कोहरे के दौरान भी चलाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि 5 अक्टूबर को रानीखेत एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने का आदेश दिया गया था। लेकिन, यात्रियों व जनप्रतिनिधियों ने कोहरे में भी रानीखेत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी और उस मांग को स्वीकार करते हुए   रेलवे ने बताया है कि कोहरे के दौरान भी रानीखेत एक्सप्रेस को निरस्त नहीं किया जाएगा।

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहने वाली प्रमुख रेलगाड़ियां

अप व डाउन हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप व डाउन अंबाला-बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस, अप व डाउन जम्मूतवी- योगनगरी एक्सप्रेस, अप व डाउन अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस, अप व डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, अप व डाउन वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, अप व डाउन वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, अप व डाउन बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, अप व डाउन अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, अप व डाउन अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अप व डाउन देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस, अप व डाउन प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस, अप व डाउन कोलकता नागलडैम कर्मभूमि एक्सप्रेस, अप व डाउन मालदा डाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस, अप व डाउन लखनऊ-मेरठ राजरानी एक्सप्रेस, अप व डाउन लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अप व डाउन कोलकता नागलडैम कर्मभूमि एक्सप्रेस, अप व डाउन मालदा डाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस, अप व डाउन लखनऊ-मेरठ राजरानी एक्सप्रेस और अप व डाउन लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

रेलवे द्वारा जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के गाड़ी संख्या में परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12461/12462, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर सपुरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.04.2022 से नई गाड़ी संख्या 22996/22995,  जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर सपुरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।

Related posts

अस्पताल (Hospital)में भर्ती ब्लैक फंगस (black fungus) पीड़ित महिला के परिजनों को इंजेक्शन की 6 वॉयल देने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी

admin

राजस्थान भाजपा (BJP) प्रदेश प्रभारी (state incharge) अरुणसिंह ने मुख्यमंत्री (CM) पर कसा तंज, कहा किसान आंदोलन (farmers protest) में गहलोत के लोग

admin

जनजाति एवं सहरिया समुदाय के विधार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क ऑन-लाईन प्री कोचिंग

admin