जयपुरविज्ञान

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

राजस्थान सरकार क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी’ की स्थापना करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से स्थापित होने वाली इस गैलरी के एमओयू का प्रशासनिक अनुमोदन कर दिया है।

मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से प्रदेश में जल्द ही हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना हो सकेगी। गैलरी स्थापना की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 53 लाख रुपए है। इसका कार्य एमओयू हस्ताक्षरित होने के 36 माह में पूरा होना प्रस्तावित है। इस गैलरी की स्थापना परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बेहतर बनाने, इसके संवर्धन तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से की जा रही है। इसकी स्थापना से विद्यार्थियों का भी परमाणु ऊर्जा के संबंध में ज्ञानवर्धन हो सकेगा।

Related posts

अज्ञात लोगों ने गलता तीर्थ के पास स्थित आमागढ़ में शिव पंचायत (Shiv Panchayat) की मूर्तियों (Idols) को तोड़ा

admin

राजस्थान के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने किया वृक्षारोपण

Clearnews

वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी पहुंचे न्यायालय की शरण

admin