जयपुरविज्ञान

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

राजस्थान सरकार क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में ‘हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी’ की स्थापना करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से स्थापित होने वाली इस गैलरी के एमओयू का प्रशासनिक अनुमोदन कर दिया है।

मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से प्रदेश में जल्द ही हॉल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना हो सकेगी। गैलरी स्थापना की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 53 लाख रुपए है। इसका कार्य एमओयू हस्ताक्षरित होने के 36 माह में पूरा होना प्रस्तावित है। इस गैलरी की स्थापना परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बेहतर बनाने, इसके संवर्धन तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से की जा रही है। इसकी स्थापना से विद्यार्थियों का भी परमाणु ऊर्जा के संबंध में ज्ञानवर्धन हो सकेगा।

Related posts

‘फ्लाइंग सिख’ पद्मश्री मिल्खा सिंह (91) ने जमीन छोड़ भरी ‘आसमानी उड़ान’

admin

राजस्थान सरकार जयपुर में हेरिटेज सिटी के निर्माण की ओर बढ़ा रही कदम, परकोटा शहर की प्रतिकृति तैयार करने पर होगी पुरातत्व नियमों की अवहेलना

admin

राजस्थान बजटः पीएनजी और सीएनजी पर से वैट घटाया, छह नये ट्रोमा सेंटर भी खुलेंगे

Clearnews