जयपुर

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में 45 हजार करोड़ (45 thousand crores) से अधिक के एमओयू (MoUs) और एलओआई (LOIs) पर हुए हस्ताक्षर (signed)

जयपुर। दुबई एक्सपो (Dubai Expo) राजस्थान के लिए निवेश की दृष्टि से सफल रहा है। इंडियन पैवेलियन में 12 से 18 नवम्बर तक आयोजित राजस्थान सप्ताह के तहत करीब 45 हजार करोड़ रुपए (45 thousand crores)के एमओयू (MoUs/मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) और एलओआई (LOIs/लेटर ऑफ इंटेंट) किए गये हैं। जिसमें करीब 29 हजार करोड़ रुपए के 30 एमओयू और करीब 16 हजार करोड़ रुपए के 24 एलओआई शामिल हैं।

प्रस्तावित निवेश में पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में करीब 10 हजार करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी में 7 हजार 500 करोड़, स्वास्थ्य में 5 हजार 500 करोड़, एग्रो प्रोसेसिंग में 4 हजार 500 करोड़ और करीब 4 हजार करोड़ रुपए के स्टार्टअप शामिल है। इसके अतिरिक्त लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग, आईटी और पर्यटन क्षेत्रों में भी एमओयू और एलओयू किए गये हैं। इस प्रस्तावित निवेश से राज्य में करीब 77 हजार रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है।

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि दुबई एक्सपो के दौरान हुए 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू और एलओआई राज्य सरकार की नीतियों पर निवेशकों का भरोसा दर्शाता है। साथ ही इन्वेस्ट राजस्थान से पूर्व यह राज्य के लिए अच्छे संकेत हैं। इस निवेश सम्मेलन के तहत अन्य देशों में होने वाले कार्यक्रमों में भी इसका सकारात्मक संदेश जाएगा जिससे राज्य में निवेश आकर्षित होगा।

उल्लेखनीय है कि दुबई एक्सपो में स्थित इंडियन पैवेलियन में राजस्थान सप्ताह के दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आंमत्रित किया। साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों और एक्सपो में विभिन्न देशों से आए निवेशकों को 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ में आंमत्रित किया गया।

Related posts

कोरोना ने जीवन के प्रति हमारी सोच बदली-गहलोत

admin

राजस्थान में अब ग्राम सेवक कहलाएंगे ग्राम विकास अधिकारी, राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित

admin

नरेगा (National Rural Employment Guarantee Scheme) कार्य पर मतदान दिवस (Voting Day) को श्रमिकों का अवकाश (Leave) रहेगा

admin