क्राइम न्यूज़

एमपीएल एप्प (MPL App) पर जुआ खिलाने (gambling) वाले रैकेट का पर्दाफाश

चूरू जिले में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमपीएल एप्प (MPL App) पर ऑनलाईन जुआं खिलाने (gambling) वाले रैकेट का पर्दाफाश कर मौके से 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दो अलग अलग जगहों पर छापा मारकर अभियुक्तों से 156 मोबाईल, 5 पॉवर बोर्ड, 37 चॉर्जर तथा 01 स्टेबलाईजर जप्त किया गया। विभिन्न रजिस्टरों में लगभग 76 लाख का हिसाब मिला तथा एमपीएल वालेट में भी 20 लाख रुपए मिले।

जुआ घर का संचालन कर रहे सभी लोग एमपीएल मोबाईल एप्लीकेशन के माधयम से विभिन्न ऑनलाईन खेले जाने वाले खेलो में ग्रुप बनाकर उसमे शामिल होते है, बाहर के एक खिलाड़ी को शामिल कर उससे रुपए लगवाते तथा उसे हरवा कर विभिन्न पैमेंट गेटवे के माध्यमों से रकम प्राप्त कर लेते।

चूरू एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार के निर्देशन में सोमवार को सीओ ममता सारस्वत व डीएसपी एससी/एसटी सैल हिमांशु शर्मा में नेतृत्व में दो टीमें गठित कर बूटियां निवासी श्रवण कुमार एवं शीश राम के अलग-अलग मकान पर छापा मारा गया।

आरोपी श्रवण कुमार के घर में एक कमरे में सात लोग गद्दो पर 67 मोबाईल तथा शीश राम के घर में नौ लोग गद्दो पर 89 मोबाईल रखकर ऑनलाईन जुआघर का संचालन कर रहे थे। सभी 16 लोगो को गिरफ्तार कर बरामद सामग्री जप्त कर थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया। पूरे रैकेट में शामिल सभी लोगों तथा इस प्रकार से जुआ खेलने के लिये मंच प्रदान करने वाली मोबाईल एप्लीकेशन के निर्माताओ की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।

Related posts

कनाडा के रास्ते पर अमेरिका, खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश में भारतीय को फंसाया

Clearnews

अजमेर (Ajmer)में पार्षद पति के दो दलाल 2 लाख की रिश्वत (bribe)लेते गिरफ्तार

admin

बजरी रॉयल्टी को लेकर उपजे विवाद व फायरिंग में 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त

Clearnews