दिल्लीराजनीति

मिस्टर नवजोत सिद्धू ने गिफ्ट की थी भगवंत मान को पंजाब सीएम की कुर्सी.. मिसेज नवजोत सिद्धू का दावा

नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने दावा किया है कि सिद्धू अपनी पार्टी कांग्रेस को धोखा नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने केजरीवाल द्वारा ऑफर की गयी पंजाब मुख्यमंत्री का पद ठुकरा दिया था। नवजोत कौर के इस बयान से पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। नवजोत कौर ने कहा है कि उनके पति नवजोत सिद्धू ने सीएम की कुर्सी भगवंत मान को ‘गिफ्ट’ की है। नवजोत का दावा है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि उनके पति पंजाब को लीड करें। लेकिन सिद्धू कांग्रेस को धोखा नहीं देना चाहते थे और इसलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
नवजोत कौर विधायक होने के साथ पंजाब सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने शुक्रवार, 9 जून को तीन ट्वीट्स कर नवजोत सिद्धू और भगवंत मान से जुड़े कई दावे किए। वो लिखती हैं,
“सीएम भगवंत मान, मैं आज आपके लिए एक राज खोलती हूं। आपको पता होना चाहिए कि आप जिस इज्जतदार कुर्सी पर अभी बैठे हैं, वो आपको आपके बड़े भाई सिद्धू पाजी ने गिफ्ट की है। आपके सबसे सीनियर लीडर खुद चाहते थे कि सिद्धू पंजाब को लीड करें (यानी पंजाब के मुख्यमंत्री बनें)
सिद्धू का पंजाब के प्रति जो जुनून है, उसके बारे में केजरीवाल जानते है। उन्होंने कई माध्यमों से सिद्धू को अप्रोच किया था। सिद्धू अपनी पार्टी को धोखा नहीं देना चाहते थे। उन्हें लगता था पंजाब की प्रगति के लिए स्ट्रैटेजी बनाने पर दो बड़े नेताओं का टकराव हो सकता है इसलिए उन्होंने आपको मौका दिया।
सिद्धू सिर्फ पंजाब की भलाई चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। आप सच्चाई की राह पर चलिए, वो आपको सपोर्ट करते रहेंगे। आप जैसे ही राह भटकेंगे, वो हर तरफ से आप पर अटैक करेंगे। वो एक गोल्डन पंजाब का सपना देखते हैं और पूरे दिन, पूरी रात उसी को लेकर जीते हैं। ”


यूँ शुरू हुआ बवाल..
4 जून को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला थ। उन्होंने कहा था कि सारे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है। मान ने ट्वीट किया था,
“जिन्होंने जनरल डायर को खाना परोसा, जिन्होंने धार्मिक स्थलों पर टैंक चलवाए, जिन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया, जिन्होंने धर्म के नाम पर दंगे फैलाए, किसानों के खिलाफ कानून बनाने वाले… जब ये सब मुमकिन हो, तब इन्हें एक ही थाली का चट्टा-बट्टा कहना चाहिए “<

Related posts

नॉर्वे में मिले रेयर अर्थ एलीमेंट्स के भंडार, चीन का दबदबा कम होगा..!

Clearnews

जयपुर हैरिटेज मेयर पद प्रत्याशी की योग्यता हो मुस्लिम और कांग्रेसी होना: मुस्लिम समाज

admin

Rajasthan: 8 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित हुई गैस सिलेण्डर सब्सिडी, आगामी त्योहारों को देखते हुए लाभार्थियों को मिलेंगे डबल अन्नपूर्णा किट

Clearnews