खेल

एमएसडी क्रिकेट एकेडमी जयपुर में शुरू, पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह द्वारा उद्घाटन, 3 अन्य एकेडमी भी खुलेंगी

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम से गुलाबी नगर से करीब 15 किलोमीटर दूर सीकर रोड पर स्थित राजावास के पास महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी (एमएसडीसीए) मंगलवार, 1 दिसंबर से शुरू हो गई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज व धोनी के खास मित्रों में शुमार आरपी सिंह ने एकेडमी का उद्घाटन किया। एकेडमी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।

सीकर, कोटा और उदयपुर में भी स्थापित होगी एकेडमी

धोनी के मित्र और आरका स्पोर्ट्स के मिहिर दिवाकर ने बताया कि जयपुर के अलावा एमएसडीसीए सीकर, कोटा और उदयपुर में भी स्थापित की जाएगी। मिहिर दिवाकर वर्ष 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे है।  उन पर क्रिकेट की नई प्रतिभाओं के हुनर को तलाशने व तराशने की जिम्मेदारी होगी। आरपी सिंह ने बताया कि एकेडमी का मुख्य लक्ष्य उन्हें मंच मुहैया करवाना है जिन्होंने भविष्य में क्रिकेटर बनने का सपना देखा है। उनके साथ उद्घाटन के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेरिल कुलिनन भी मौजूद थे। इस एकेडमी के साथ राजस्थान के पूर्व कप्तान पी कृष्णकुमार भी जुड़े हैं।

Related posts

मनोज अध्यक्ष, अरविन्द कोर्फबाल संघ के सचिव बने

admin

2nd ODI मैचः ऑस्ट्रेलिया 2-0 से भारत से आगे, सीरीज गंवाने पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने ठहराया बॉलर्स को दोषी, कहा टूर पर गए नए खिलाड़ियों को मौका दें

admin

तपुरिया बना जगत सिंह पोलो कप चैंपियन, वी पोलो को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से रौंदा

admin