खेल

एमएसडी क्रिकेट एकेडमी जयपुर में शुरू, पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह द्वारा उद्घाटन, 3 अन्य एकेडमी भी खुलेंगी

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम से गुलाबी नगर से करीब 15 किलोमीटर दूर सीकर रोड पर स्थित राजावास के पास महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी (एमएसडीसीए) मंगलवार, 1 दिसंबर से शुरू हो गई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज व धोनी के खास मित्रों में शुमार आरपी सिंह ने एकेडमी का उद्घाटन किया। एकेडमी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।

सीकर, कोटा और उदयपुर में भी स्थापित होगी एकेडमी

धोनी के मित्र और आरका स्पोर्ट्स के मिहिर दिवाकर ने बताया कि जयपुर के अलावा एमएसडीसीए सीकर, कोटा और उदयपुर में भी स्थापित की जाएगी। मिहिर दिवाकर वर्ष 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे है।  उन पर क्रिकेट की नई प्रतिभाओं के हुनर को तलाशने व तराशने की जिम्मेदारी होगी। आरपी सिंह ने बताया कि एकेडमी का मुख्य लक्ष्य उन्हें मंच मुहैया करवाना है जिन्होंने भविष्य में क्रिकेटर बनने का सपना देखा है। उनके साथ उद्घाटन के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेरिल कुलिनन भी मौजूद थे। इस एकेडमी के साथ राजस्थान के पूर्व कप्तान पी कृष्णकुमार भी जुड़े हैं।

Related posts

66वें नेशनल स्कूल गेम्स: वेटलिफ्टिंग में बीकानेर के केशव बिस्सा ने जीता गोल्ड मेडल और सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी का खिताब..प्रदेश को ताइक्वांडो और कुश्ती में रजत, कबड़डी, बैडमिंटन और जूडो की टीमों नेे दिलाए कांस्य पदक

Clearnews

सबसे कम उम्र में काम्या कार्तिकेयन सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर पहुंचीं..!

Clearnews

पीवी सिंधु रविवार को उदयपुर में कर रही हैं शादी, 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

Clearnews