आर्थिकमुम्बई

नीता अंबानी संभालेंगी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी की कमान

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिका की दिग्गज मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशंस का मर्जर करने के लिए फरवरी में एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे। इससे 8.5 अरब डॉलर की कंपनी बनेगी जो भारत में मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी होगी।
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वायकॉम18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विलय के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मांगी है। सीसीआई ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन का मकसद वायकॉम18 और एसआईपीएल के मनोरंजन व्यवसायों को जोड़ना है।
वायकॉम18, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रुप का हिस्सा है, जबकि द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के पास एसआईपीएल का स्वामित्व है। रेगुलेटर ने कहा कि ट्रांजैक्शन के बाद एसआईपीएल एक जॉइंट वेंचर बन जाएगी, जिसे आरआईएल, वायकॉम18 और टीडब्ल्यूडीसी की सहायक कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेट किया जाएगा। आरआईएल ने नोटिस में कहा कि प्रस्तावित ट्रांजैक्शन से भारत में प्रतिस्पर्धा पर कोई उल्लेखनीय प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हालांकि, सीसीआई के आकलन को सुविधाजनक बनाने के लिए, उन्होंने कई प्रमुख बाजारों की पहचान की है, जहां हॉरिजेंटल ओवरलैप अहम थे। इनमें ऑडियो विजुअल कंटेंट राइट्स का लाइसेंसिंग, ब्रॉडकास्ट टीवी चैनलों का डिस्ट्रीब्यूशन, ऑडियो विजुअल (एवी) कंटेंट का प्रॉविजन और भारत में एडवरटाइजिंग स्पेस की सप्लाई शामिल है।
एसआईपीएल कई तरह की मीडिया गतिविधियों में संलग्न है। इनमें टीवी प्रसारण, मोशन पिक्चर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऑपरेशन शामिल है। यह अमेरिका की वॉल्ट डिज्नी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। वायकॉम18 भारत और दुनिया भर में टीवी चैनलों के प्रसारण, ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के ऑपरेशन के बिजनस में है। यह मोशन पिक्चर्स के प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनस में भी लगी हुई है।
नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन
इसी साल फरवरी में वॉल्ट डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशंस का मर्जर करने के लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे। मर्जर के बाद 70,000 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) की विशाल कंपनी बनाई जाएगी। इस डील के पूरा होने के बाद, यह भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इसके पास कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल, दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश भर में 750 मिलियन का व्यूअर बेस होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस जॉइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे। रिलायंस और उसकी सहयोगी कंपनियों के पास इस जॉइंट वेंचर में 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। रिलायंस ने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए इस जॉइंट वेंचर में करीब 11,500 करोड़ रुपये निवेश करने पर भी सहमति जताई है।

Related posts

नितिन गडकरी ने क्यों कहा उद्धव ठाकरे को बचकाना और हास्यास्पद..?

Clearnews

कैबिनेट ने दिखाई स्पेक्ट्रम ऑक्शन को हरी झंडी , रेलवे को अतिरिक्त 5 MHz आवंटन का फैसला

Clearnews

सहारा में फंसे निवेशकों को शाह का सहारा: रिफंड पोर्टल पर रजिस्टर कीजिए, 45 दिन में मिलेगा पैसा

Clearnews