जयपुरराजनीति

मुख्यमंत्री के सपने थे, प्लेन क्रेश हो गया, नीचे आ गए

गहलोत ने कहा भजापा में नहीं राजे का विकल्प

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर इशारों-इशारों में भाजपा को चेता दिया है कि वह हमारी सरकार तो गिराने चले हैं, लेकिन पहले अपना घर भी संभाल लें। भाजपा के पास प्रदेश में अब ऐसे नेता नहीं है, जो मुख्यमंत्री बन सकें। एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री राजे का नाम लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा का घर भी ज्यादा मजबूत नहीं है।

गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लिए बिना चुटकी लेते हुए कहा कि एक तो मुख्यमंत्री बनता-बनता प्लेन क्रेश करा बैठा। वह पकड़ा गया ऑडियो टेप के अंदर। केंद्रीय मंत्री पर शानदार केस बना हुआ है इथोपिया में प्रापर्टी का और लोगों को लूटने का। आज राजस्थान के लोग लुट गए उनसे। संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी का जवाब देना पड़ेगा। मोदी जी उनको ड्राप नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सपने देखते थे, ऊपर चढ़ते-चढ़ते उनका प्लेन क्रेश हो गया। नीचे आ चुके हैं, वह तो।

दिनभर ट्वीट करते रहते हैं। ट्वीट करना बंद करो और पानी की चिंता करो। राजस्थान में जो 13 जिलों की पानी की योजना है, वह महत्वपूर्ण योजना है। हमने नहीं बनाई, पूर्व सरकार ने बनाई थी। उस योजना में यदि शेखावत काम करते हैं तो लोग उनको एप्रिशियेट करेंगे।

चालीस हजार करोड़ की योजना है वह। हमने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखे हैं, लेकिन केंद्र इस योजना को राष्ट्रीय स्तर की योजना घोषित नहीं कर रहा है। इन मुद्दों पर विपक्ष हमारा साथ दे।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री कंम्पिटिशन

गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे कहाँ गायब हो गई। जो लोग बोल रहे हैं, उनमें आपस में कंम्पिटिशन चल रहा है कि वसुंधरा का विकल्प कौन बने? इसमें गहलोत ने साफ इशारा कर दिया है कि प्रदेश भाजपा भी कई धड़ों में बंटी हुई है और इनके नेताओं में कौन बनेगा मुख्यमंत्री कंम्पिटिशन चल रहा है। एक तरह से उन्होंने भाजपा को चेतावनी दे दी है कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो यह स्थिति भाजपा में भी पैदा हो सकती है, क्योंकि भाजपा में राजे का कोई विकल्प ही नहीं है।

Related posts

25, 26 अक्तूबर को मथुरा में होगी अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक

Clearnews

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) की व्हीकल फिटनेस (Vehicle Fitness) टेस्टिंग पॉलिसी (Testing Policy) के कारण बाड़मेर (Barmer) जैसी दुर्घटनाएं

admin

इजिप्ट और जयपुर का वातावरण 1 जैसा , ‘प्राचीन ममी’को बेसमेंट में रखना थी भयंकर भूल

admin