दुर्घटनामुम्बई

मुंबई में भारी बारिश और आंधी: होर्डिंग गिरने से आठ लोगों की मौत, 35 जख्मी

मुंबई में बारिश और आंधी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं परिवहन सेवाओं पर भी इसका असर हुआ है। मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।
मुंबई में भारी बारिश और आंधी आने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित हुई हैं। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें डाइवर्ट की गईं और समय में बदलाव किया गया है। मुंबई मेट्रो के भी ठप होने की खबर है। ठाणे जिले के बदलापुर और वांगानी इलाके भी तेज हवाओं की चपेट में आ गए हैं। तेज हवा से खुद को बचाने के लिए लोग अपने-अपने घरों की ओर दौड़े। मुंबई के घाटकोपर इलाके में हाईवे किनारे की बड़ी होर्डिंग गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए हैं।

मेट्रो के वायर पर गिरा बैनर
बारिश और आंधी का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ रहा है। टैक्सी, ऑटो और अन्य वाहन चालक भी रास्ते पर रुक गए हैं। जबकि मेट्रो के ओवरहेड वायर पर बैनर गिरने से मुंबई मेट्रो बाधित हो गई है। तूफान के कारण बैनर गिरने से घाटकोपर-वर्सोवो मेट्रो एयरपोर्ट रोड स्टेशन पर मेट्रो रुक गई है। वहीं, प्रशासन इस बैनर को हटाने की कोशिश कर रहा है। घाटकोपर से वर्सोवा रूट पर चलने वाली यह मेट्रो मौके पर ही रुक गई है। ऐसे में यात्री एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ही फंस गए हैं।
उड़ानों के समय में बदलाव
इस बीच इस तूफान से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है और कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। वहीं, कुछ उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इस बारिश का आनंद ले रहे हैं और अपनी खुशी का भी इजहार कर रहे हैं। यहां शाम के वक्त ही अंधेरे जैसे हालात हो गए हैं। वहीं, ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं जिसमें धूल भरी आंधी चल रही है। इस बदले हुए मौसम पर लोग मीम्स बनाकर सोशल मीडियो पर पोस्ट कर रहे हैं।

Related posts

भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट की बड़ी चूक, एयरस्टोर में रिसाव के बाद पोकरण में जोरदार धमाका..!

Clearnews

मसाजर चेयर से आग: जयपुर में दंपती जिंदा जले

Clearnews

माँ-बाप की मुसीबत बने ये लापरवाह बच्चे ,बीएमडब्लू के बोनट पर लेटकर निकले बाजार,नाबालिग दोस्त ड्राइवर … पिता के खिलाफ मामला दर्ज !

Clearnews