दिल की कलम से

मेरे वो 4 शौक जिन्हें मैं शिद्दत से चाहती हूं..

स्टेन जैकब्स द्वारा लिखे गये ये विचार मुझे बहुत ही शानदार और काबिल ए तारीफ लगे। उन्होंने लिखा है कि जीवन में खुश रहने के लिए कम से कम ये चार शौक तो विकसित किये जाने चाहिए :-

  • एक वो जो आपको जोरदार कमाई करवाये।
  • एक वो जो आपको स्वस्थ रखने में मददगार हो।
  • एक वो जो आपको आनंद से सराबोर कर दे। और ,
  • एक वो जो आपके चित्त को शांति प्रदान करे।

ये विचार पढ़ने के बाद मैंने अपने शौकों के बारे में सोचना शुरू किया कि स्टेन जैकब्स की बतायी गयी बातों में वे कितने समाते हैं। मैं इनके बारे में विस्तार से बताती हूं..

                वो शौक जिससे कमाई संभव हुई

पाक कला : शौकिया तौर पर यूं तो मुझे तरह-तरह के कार्य मुझे पसंद थे लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि पसंदीदा कार्यों में किसी एक को गंभीरता से चुनने के बाद वह वास्तव में मेरे लिए एक जुनून बन जाएगा। और, आखिरकार मेरे लिए कमाई का भी जरिया बन जाएगा। यह जरूर है कि मैंने करीब 2 साल पहले पाक कला में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था और वो भी इसलिए क्योंकि मैं कुछ नया सीखना चाहती थी। बहुत सारे प्रयोगों को करने और उनके निष्फल रहने के बाद मुझे पाक कला की सही समझ आई।

मुझे कुछ ना कुछ पकाना बहुत पसंद रहा है। विशेषतौर पर हमारे घर के ज्यादातर कार्यक्रमों में केक जरूर खाने को मिल सकता है। विभिन्न अवसरों पर परिवार और दोस्तों के लिए मेरी ओर से उपहार घर में पकाकर बनाये गए यानी होम बेक्ड केक ही रहा करते थे। इससे मेरे दोस्त और उन दोस्तों के दोस्तों के बीच मेरे द्वारा बनाये गये केक की मांग कुछ ज्यादा ही होने लगी। फिर, मेरी एक दोस्त ने दोस्तों की खुशी के लिए मुझे मुफ्त में केक बनाने से रोका और इसके बाद केक बेकिंग मेरा केवल शौक ही नहीं रह गया। यह कमाई का भी जरिया बन गया। बेशक,यह बहुत छोटे स्तर का कमाई का साधन है लेकिन मुझे यह भी पता है कि इसे बड़ा बनाया जा सकता है।

                वो शौक जो मुझे स्वस्थ रखता है

तैराकी: यह वो व्यायाम है जिसे वास्तव में, मैं पागलपन की हद तक करते रहना चाहती हूं। काश, मैं अपने इस शौक को केवल गर्मी के मौसम के कुछ महीनों तक ही नहीं बल्कि वर्ष पर्यन्त पूरा कर पाती। 

शब्द खेल पहेलियां: जब भी फुर्सत के चंद पल मुझे मिल जाते हैं तो मैं अपने फोन पर टाइमर लगाकर शब्द पहेलियां हल करने लग जाती हूं। मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है और मेरा मानना है कि ये खेल वास्तव में मेरे दिमाग को ऊर्जावान और सक्रिय बनाते हैं।

                वो शौक जो मुझे आनंद से भर देता है

किताबें पढ़ना: मेरा किताबों के साथ एक भावुक स्नेह संबंध है। किताब पढ़ने के दौरान मुझे कई जीवन जी लेने जैसा आनंद मिलता है। जब मैं कोई अच्छी किताब पढ़ती हूं तो मुझे समय के तेजी से निकल जाने का भान तक नहीं होता। इस दौरान भले ही थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन मैं जीवन के तनावों और चिंताओं से मुक्त हो जाती हूं।

 वो शौक जिससे मुझे शांति का अनुभव होता है

संगीत सुननाः खलील जिब्रान ने कहा था, संगीत आत्मा की भाषा है जो जीवन के गूढ़ रहस्यों को सुलझाते हुए तनावों को दूरकर मन में सुकून पैदा कर देता है और यही वजह है कि मुझे न केवल दिन की शुरुआत बल्कि समाप्ति भी संगीत के साथ करना अच्छा लगता है।

मैं एफएम रेडियो को अधिक पसंद नहीं कर पाती क्योंकि रेडियो जॉकीज की बकबक और अंतहीन विज्ञापन मेरे धैर्य की परीक्षा ले लेते हैं। मुझे प्यार भरे नगमे सुनना अच्छा लगता है और वो भी बिना विज्ञापनों के। यही वजह है कि मैं एक विशिष्ट एफएम का विशेष प्यार भरे नगमों का कार्यक्रम सुनना पसंद करती हूं।

तो अब बताएं कि आपके शौक क्या हैं और क्या वे इन 4 शौकों में समाहित होते हैं?

Related posts

‘तीसरा कार्यकाल देश के बड़े फैसलों के लिए समर्पित’: नतीजों के बाद बोले पीएम मोदी

Clearnews

16 फरवरी, वसंत पंचमीः विद्या एवं प्रेम के समागम का ऋतु पर्व

admin

जीवन की वो 5 महत्वपूर्ण बातें जो काश, 20 साल पहले ही मुझे समझ आ जातीं..!

admin