जयपुर

नगर निगम हेरिटेज ने दो दिन में उठाया साढ़े सात सौ टन कचरा, 16 यूनिटे लगाई, लेकिन पटरी पर नहीं आई सफाई


अधिकारियों कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था का संभाला मोर्चा

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज की ओर से बीवीजी कंपनी का अनुबंध समाप्त करने के बाद सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरा मोर्चा संभाल लिया है। इसके बावजूद अभी तक परकोटा शहर की सफाई पटरी पर नहीं आ पाई है। बेहतर सफाइ व्यवस्था के लिए महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त अवधेश मीणा प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं जोन उपायुक्त दोनों पारियों में घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

आयुक्त अवधेश मीणा ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में मौके पर उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे तथा जो कर्मचारी, अधिकारी सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पारियों में 4700 सफाईकर्मी कार्य कर रहे हैं, दो दिन में साढ़े सात सौ टन कचरा शहर से उठाया गया। सभी जोनों में कचरा उठाने के लिए 16 यूनिट लगातार काम कर रही है। घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए हूपर लगातार चल रहे है। 100 हूपर दोनों टाइम रात दिन कचरा उठाने में लगे हैं। सफाई व्यवस्था प्रातः 6 से दोपहर 12 तक और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दो पारियों में की जा रही है। आयुक्त ने बताया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को लगाया गया है।

Related posts

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई…चयनित सभी श्रेणी आवेदकों को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

Clearnews

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोकगीतों-कठपुतली नृत्य से करेंगे जागरुक

admin

रीट (REET) के चलते सरकार ने 25 से 27 सितंबर तक सभी विश्वविद्यालयों (universities) की परीक्षाएं की स्थगित (postponed)

admin