जयपुरताज़ा समाचार

सूने मकानों (deserted houses) को निशाना बनाकर चोरी करने वाला नकबजन (Nakbajan) गिरफ्तार (arrested) 1 दर्जन (1 dozen) से अधिक दर्ज हैं चोरी के मामले

श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूने पड़े मकानों (deserted houses) को निशाना बनाकर चोरी करने वाले राज्य स्तर के नकबजन (Nakbajan) को गिरफ्तार(arrested)  करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी ने करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ तथा राज्य के अन्य जिलों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी 1 दर्जन (1 dozen) से अधिक चोरी के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

 करौली एसपी मृदुल कछावा ने बताया कि जिले में सूने मकानों में होने वाली चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थानाधिकारी श्री महावीरजी धर्म सिंह मय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य स्तर के नकबजन पिंटू उर्फ जितेंद्र मीना पुत्र रामा और रामलखन मीना निवासी भोंटवाड़ा थाना श्री महावीरजी को गिरफ्तार कर महावीर जी व गुढ़ाचंद्रजी मैं हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है।

 एसपी कच्छावा ने बताया कि 21 नवंबर की रात नौरंगाबाद निवासी मनोज कुमार जैन के घर से अज्ञात चोर घर आलमारी के ताले तोड़ कमरे तथा अलमारियों में रखे सोने चांदी के आभूषण बर्तन तथा करीब डेढ़ लाख नगद रुपए चोरी कर ले गए। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद एवं सीओ हिंडौन सिटी किशोरी लाल के नेतृत्व में थानाधिकारी धर्म सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने नकबजनी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों का राज्य के समस्त थानों से रिकॉर्ड प्राप्त कर चालन शुदा लोगों से कड़ाई से पूछताछ की। आसूचना एकत्रित कर चोरी की वारदात में लिप्त आरोपी को चिन्हित किया। जिसे मुखबिर की सूचना पर देवनारायण तिराहे से टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

 पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी भगवान सिंह माली निवासी रानोली के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात के अलावा थाना नादौती क्षेत्र के गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र में तीन बार चोरी करना तथा जिले के अलावा दोसा सवाई माधोपुर चित्तौड़गढ़ में भी चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी से कड़ाई से पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातें के खुलने की पूरी संभावना है।

Related posts

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

राजस्थान में अब छुट्टे नहीं घूमेंगे, नंदियों के लिए बनेंगी नंदीशालाएं(Nandishalas), पशुओं के उपचार के लिए जिला मुख्यालयों पर 102 एम्बुलेंस (ambulance)सेवा शुरू होगी

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin