जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 12 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

1 लाख 40 हजार 914 प्रकरणों के निपटारे का होगा प्रयास

जयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 12 दिसंबर को राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यमों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन राष्ट्रीय लोक अदालतों में कुल 1 लाख 40 हजार 914 प्रकरणों को निपटाने का प्रयास होगा।

राजस्थान सरकार विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालतों में प्रि-लिटिगेशन के 43584 एवं लम्बित प्रकरणों के तहत 97330 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। राष्ट्रीय लोक आदालतों में प्रि-लिटिगेशन मामलों के तहत धन वसूली, टेलीफोन, बिजली-पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों को निपटाया जाएगा।

इसी प्रकार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण तथा घरेलू हिंसा के साथ श्रम एवं नियोजन से संबंधित प्रकरणों का निपटारा होगा।

पक्षकार ई-मेल, व्हाट्सएप एवं टेलीफोन के माध्यम से संबंधित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर भी राजीनामा योग्य प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाने हेतु निवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि पक्षकार 12 दिसम्बर को लोक अदालत बैंच के समक्ष उपस्थित होकर अपने प्रकरण का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण कराने का निवेदन करेंगे, तो प्राधिकरण द्वारा उनमें भी राजीनामा कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Related posts

15वीं राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के षष्ठम सत्र (Sixth session) की एक बार फिर बैठक (once again meeting) 9 सितम्बर को

admin

बारहवीं विज्ञान विषय का परिणाम घोषित

admin

उपराष्ट्रपति (Vice President) ने ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध स्थल (Longewala battle site) को देखा, तनोट माता के मंदिर (Tanot Mata temple) में पूजा अर्चना की, 1971 के युद्ध (1971war) में भारतीय सैनिकों के पराक्रम को याद किया

admin