मनोरंजनराजनीति

शरद पवार के 80वें जन्मदिन का 80 किलो का केक एनसीपी कार्यकर्ताओं ने 33 सैकंड में लूटा

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार का 12 दिसम्बर को 80 बरस के हो गए। इस मौके पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के लिए 80 किलो का केक बनवाया लेकिन केक कटने के बाद कार्यकर्ताओं ने उसे खाने के लिए ऐसी लूट मचाई कि 33 सैकंडों में ही केक खत्म हो गया।

अभिनेता गोविंदा ने काटा पवार के जन्मदिन का केक, कार्यकर्ताओं ने ऐसा लूटा कि..

12 दिसम्बर को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जन्मदिन पर केक खाने को लेकर मची लूट

शरद पवार के जन्मदिन के अवसर पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई संदेश के पोस्टर पूरे महाराष्ट्र में लगाए थे। इसी सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 80 किलो का केक मंगाया गया था। अभिनेता गोविंदा ने पवार के स्थान पर यह केक काटा। लेकिन, उसके बाद कार्यकर्ताओं में केक को पाने के लिए जबर्दस्त लूट शुरू हो गई और केक 33 सैकंडों में ही गायब हो गया।

Related posts

रवनीत सिंह बिट्टू ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, निश्चित है जीतना..!

Clearnews

कौन हैं विभव कुमार, जिन पर लगे स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप

Clearnews

जब KBC 15 के सेट पर फैंस ने मनाया ज़बरदस्त तरीके से 81वां जन्मदिन, छलक पड़ीं बिग बी की आँखें

Clearnews