नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार का 12 दिसम्बर को 80 बरस के हो गए। इस मौके पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के लिए 80 किलो का केक बनवाया लेकिन केक कटने के बाद कार्यकर्ताओं ने उसे खाने के लिए ऐसी लूट मचाई कि 33 सैकंडों में ही केक खत्म हो गया।
अभिनेता गोविंदा ने काटा पवार के जन्मदिन का केक, कार्यकर्ताओं ने ऐसा लूटा कि..
शरद पवार के जन्मदिन के अवसर पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई संदेश के पोस्टर पूरे महाराष्ट्र में लगाए थे। इसी सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 80 किलो का केक मंगाया गया था। अभिनेता गोविंदा ने पवार के स्थान पर यह केक काटा। लेकिन, उसके बाद कार्यकर्ताओं में केक को पाने के लिए जबर्दस्त लूट शुरू हो गई और केक 33 सैकंडों में ही गायब हो गया।
नेताजी पर राहुल गांधी का पोस्ट विवादित, भाजपा के बाद टीएमसी ने भी बताया ‘अस्वीकार्य’