खेलदिल्ली

नीरज चोपड़ा का वो इतिहास रचने वाला गोल्डन थ्रो , जिसे शेयर कर वीरेंदर सहवाग कुछ यूँ हुए बाग़ बाग़

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में गोल्डन बॉय ने धमाकेदार वापसी की और इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बुडापेस्ट में आधी रात को नीरज चोपड़ा ने यह कामयाबी हासिल की। नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी चर्चाएं हो रही हैं।
88.17 मीटर की दूरी का था गोल्डन बॉय का गोल्डन थ्रो
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूरी का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि चेक गणराज्य के जैकब वडलेज ने 86.67 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
सोशल मीडिया पर छाए नीरज नीरज
नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के लिए पूरा देश उन्हें बधाइयां दे रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ,राजनेता ,सेलिब्रिटीज सहित फ़िल्मी सितारों ने भी उन्हें बधाइयां दी।नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस लगातार उन्हें लेकर ट्वीट्स कर रहे हैं।
सहवाग ने मजेदार अंदाज में दी बधाई
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नीरज चोपड़ा को अनोखे अंदाज में बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ” फेंको तो ऐसा फेंको 4 लोग बोले कि क्या फेंकता है यार” । इसके अलावा इरफान पठान, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


बता दें कि नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक। वहीं, चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

You can share this post!

Related posts

2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले 22 करोड़ व्यूज

Clearnews

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा से ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

Clearnews

सदन/स्पीकर से अनुचित व्यवहार के कारण अधीर रंजन लोकसभा से निलंबित, कांग्रेस बोली-सदन नहीं चलने देंगे

Clearnews